जम्मू-कश्मीर : साल की सबसे खूनी गोलाबारी में 5 आतंकवादी ढेर, 5 सैनिक शहीद

Jammu and Kashmir: 5 terrorists killed, 5 soldiers martyred in the years bloodiest shelling
जम्मू-कश्मीर : साल की सबसे खूनी गोलाबारी में 5 आतंकवादी ढेर, 5 सैनिक शहीद
जम्मू-कश्मीर : साल की सबसे खूनी गोलाबारी में 5 आतंकवादी ढेर, 5 सैनिक शहीद

श्रीनगर, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ नियंत्रण रेखा पर किसी भी ऑपरेशन में इस साल की सबसे बड़ी गोलाबारी रविवार को हुई, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हुए और पांच आतंकवादी मारे गए।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में एलओसी पर गोलाबारी में रविवार को एक सैनिक और पांच आतंकवादी मारे गए, वहीं चार घायल सैनिकों ने रविवार देर शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया।

आतंकवादियों ने पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी के बीच खराब मौसम का फायदा उठाने का प्रयास किया था।

सेना के एक बयान में कहा गया, अभी जो शुरुआती जानकारी मिली है, उसके मुताबिक 5 अप्रैल को बर्फ पर पदयात्रा के दौरान सैनिकों का एक दल यह नहीं समझ पाया कि वे नाले के ऊपर जमी बर्फ की सिल्ली पर हैं और वह टूट गई। .. वे नाले में गिर गए। दुर्भाग्यवश जहां वे गिरे, आतंकवादी वहीं पर बैठे थे। इसके बाद अंधेरे में गोलीबारी हुई।

आर्मी टीम के बेहतर प्रशिक्षण मानकों के कारण, गिरने के बाद भी जावानों ने सभी पांचों आतंकवादियों को मार गिराया .. हालांकि, इस कार्रवाई में दस्ते के पांचों सैनिक भी मारे गए।

घने वनाच्छादित क्षेत्र में छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने का अभियान अभी भी जारी है, लेकिन अभी तक सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी नहीं हुई है।

पांच शहीद सैनिकों की पहचान की गई है वे- सब संजीव कुमार, हवलदार दवेंद्र सिंह, सिपाही बाल कृष्ण, सिपाही अमित कुमार और सिपाही छत्रपाल सिंह हैं।

Created On :   6 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story