जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : चौथे चरण में 6 घंटों में 41.94 फीसदी मतदान (लीड-2)

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : चौथे चरण में 6 घंटों में 41.94 फीसदी मतदान (लीड-2)
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : चौथे चरण में 6 घंटों में 41.94 फीसदी मतदान (लीड-2)
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : चौथे चरण में 6 घंटों में 41.94 फीसदी मतदान (लीड-2)

जम्मू, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के मतदान में कई जिलों में 1 बजे तक 41.94 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

जम्मू डिवीजन के डोडा में सबसे ज्यादा 67.86 फीसदी मतदान दर्ज किया गया और कश्मीर डिवीजन के शोपियां में सबसे कम 1.76 फीसदी मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, कश्मीर संभाग में दोपहर 1 बजे तक कुपवाड़ा में 28.77 फीसदी, बांदीपुर में 44.82 फीसदी, बारामुला में 37.40 फीसदी, गांदरबल में 43.45 फीसदी, बडगाम में 36.36 फीसदी, पुलवामा में 5.66 फीसदी, कुलगाम में 6.59 फीसदी और अनंतनाग में 23.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

इसी प्रकार जम्मू संभाग में दोपहर 1.00 बजे तक किश्तवार में 59.29 प्रतिशत, राजौरी में 65.49, उधमपुर में 48.24 प्रतिशत, रामबन में 61.50 प्रतिशत, रियासी में 49.30 प्रतिशत, कठुआ में 54.23 प्रतिशत, सांबा में 59.64 प्रतिशत, जम्मू में 62.71 प्रतिशत, पुंछ में 59.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

दी गई जानकारी के अनुसार, कश्मीर संभाग में कुल 25.54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि जम्मू संभाग में दोपहर 1 बजे तक 59.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   7 Dec 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story