जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

jammu and kashmir: encounter between security forces and militant
जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
हाईलाइट
  • कई आतंकियों के छिपे होने की खबर
  • मुठभेड़ में अब तक 6 आतंकी ढेर
  • सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ जारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल मुठभेड़ में 8 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी अनुसार सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ ने शोपियां के बतागुंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद घेराबंदी करके सर्च अॉपरेशन चलाया था। जोकि अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक इलाके में अभी भी कुछ आतंकी छिपे हुए है। 

दोनों ओर से गोलीबारी के बाद शुरू हुई मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ अब भी जारी है। बता दें, बीते शुक्रवार को शोपियां में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत तीन लोगों को अगवा कर लिया था। आतंकवादियों ने पिछले हफ्ते दक्षिण कश्मीर में भी सुरक्षा बलों का मुखबिर होने के शक में दो लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस छड़प में सेना का एक जवान घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। 

Created On :   25 Nov 2018 8:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story