जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
जम्मू, 12 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने बुधवार को फिर से जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जहां उसने छोटे हथियार से गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, लगभग 7.50 बजे पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियार और मोर्टार के साथ गहन गोलाबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
प्रवक्ता ने कहा, भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है।
इस साल की शुरूआत के बाद से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम का दैनिक आधार पर उल्लंघन किया है, अक्सर एक ही दिन में एक से अधिक सेक्टर में ऐसा किया जाता है।
बता दें कि इस साल अब तक पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर किए गए 2,720 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 23 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   12 Aug 2020 11:30 PM IST