जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार
- जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार
श्रीनगर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा से आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने कहा कि देशविरोधी तत्वों के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर, हंदवाड़ा पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ शहर में विभिन्न जगहों पर चेक प्वाइंट बनाए और वाहनों व राहगीरों की तलाशी ली।
पुलिस ने कहा, चीनार पार्क हंदवाड़ा में चेकिंग के दौरान, बाइक पर सवार दो लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया, जो पुलिस को देख कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने अपनी पहचान लियाकत अहमद मीर और आदिब राशिद मीर के रूप में बताई। दोनों त्रेहगाम कुपवाड़ा के निवासी हैं।
पुलिस ने कहा, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि दोनो सहयोगी के तौर पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते हैं और उनका काम दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करना है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरएचए/एसकेपी
Created On :   30 Oct 2020 4:01 PM IST