जम्मू-कश्मीर: सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Jammu: Army chopper crash-lands in Reasi district, both pilots safe
जम्मू-कश्मीर: सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
जम्मू-कश्मीर: सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
हाईलाइट
  • सुबह करीब 11.30 बजे हुआ दुर्घटना का शिकार
  • सेना के पायलटों ने प्रशिक्षण के लिए हेलीकॉप्टर से भरी थी उड़ान

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारतीय थल सेना का चीता हेलीकॉप्टर सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में रियासी के निकट रुद्रकुंड में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। सेना ने बताया कि चॉपर ने ऊधमपुर से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी, जो सुबह करीब 11.30 बजे दर्घटना का शिकार हो गया। सेना ने कहा कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं। चॉपर कैसे हुआ अभी यह पता नहीं चल सका है। उसने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

पिछले साल अक्टूबर में चीफ ऑफ नॉर्दर्न स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह और अन्य अधिकारियों को ले जा रहे भारतीय थल सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आने के बाद उसकी पुंछ क्षेत्र में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी।लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह तथा छह अन्य अधिकारियों को ऊधमपुर से पुंछ ले जा रहे सेना के ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) में तकनीकी खामी आ गई थी।

Created On :   3 Feb 2020 12:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story