- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Jammu & Kashmir 8 terrorists killed in Anantnag and sophia during encounter
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में 12 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, स्कूल-कॉलेज, इंटरनेट बंद

डिजिटल डेस्क, अनंतनाग। दक्षिणी कश्मीर में रविवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि आतंकियों से लड़ते हुए देश के 3 जवान भी शहीद हो गए हैं। सभी आतंकवादी स्थानीय बताए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनंतनाग और शोपियां सहित तीन जगहों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आतंकियों की मौत की खबर पाकर शोपियां में बड़े पैमाने पर पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सुरक्षा बलों को पैलट गन का इस्तेमाल करना पड़ा है।
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है, 12 आंतकियों की मौत की खबर फैलने के बाद शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम और पुलवामा में तनाव बढ़ गया है। एक ओर अलगाववादियों ने कश्मीर में दो दिन के बंद का ऐलान किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी एहतियात के तौर पर सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है।
#IndianArmy #OpDialgam (#Anantnag) One #Terrorist killed in Joint Operation। @adgpi @SpokespersonMoD @PIB_India @JmuKmrPolice @crpfindia
— NorthernComd।IA (@NorthernComd_IA) April 1, 2018
#IndianArmy #OpDragad (#Shopian) Two #Terrorists killed in Joint Operation। Operation in progress। @adgpi @SpokespersonMoD @PIB_India @JmuKmrPolice @crpfindia
— NorthernComd।IA (@NorthernComd_IA) April 1, 2018
आतंकियों के खिलाफ यह सफलता इसलिए भी जरुरी मानी जा रही है क्योंकि मारे गए आतंकियों में से 2 लेफ्टिनेंट उमर फयाज के हत्यारे थे। सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनंतनाग और शोपियां तीन जगहों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
घाटी में बढ़े आतंकी
जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहानी वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद आतंकवाद से जुड़ने वाले नौजवानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं भारतीय सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवाद पर काबू करने के लिए विशेष अभियान चलाया है जिसकी तहत पिछले एक साल में सौ से ज्यादा आतंकवादी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। भारत सरकार के अनुसार पड़ोसी देश पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। भारत सरकार के अनुसार पाकिस्तान कश्मीरी नौजवानों को आतंकवाद से जुड़ने के लिए उकसाने के अलावा उन्हें आतंकी प्रशिक्षण और आर्थिक मदद भी देता है। हालांकि पाकिस्तान सरकार भारत के आरोपों को गलत बताती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl