जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
  • मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक चार-पांच आतंकी चारी शरीफ मस्जिद में छिपे हुए है। जिन्हें चारों से घेर लिया गया है। सभी आतंकी बड़गाम के जिनपांचाल इलाके में आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। 

इस ऑपरेशन में 53 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ शामिल है। इलाके को पूरी तरह खाली कराया जा चुका है और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर रखा है। फिलहाल सुरक्षा बलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग एनकाउंटर स्थल पर सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंक रहे हैं। इससे सुरक्षा बलों को ऑपरेशन में अड़चनें आ रही हैं। 

Created On :   21 Jan 2019 12:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story