डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कोरोना संकट के दौरान भी आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में तीन अलग-अलग जगह आतंकी गतिविधियों से जुड़ी घटनाएं हुईं। इसमें कुछ आतंकी मारे गए तो हमले में कुछ सुरक्षाबल भी घायल हो गए।
बडगाम में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर फेंका ग्रेनेड
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित सीआरपीएफ कैंप में आतंकियों ने शुक्रवार को ग्रेनेड फेंका। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि, बडगाम के दूनिवारी गांव में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने शुक्रवार दोपहर को ग्रेनेड फेंककर हमला बोला। एक अधिकारी ने कहा, आतंकियों ने कैंप की ओर एक ग्रेनेड फेंका और इसके बाद स्वचालित हथियारों से गोलीबारी भी की। सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई पर आतंकी भाग गए। जिसके बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान की शुरुआत की गई।
#UPDATE Three personnel injured in the grenade attack at CRPF (Central Reserve Police Force) camp in Dooniwari area of Chadoora in Budgam, Jammu Kashmir. Search operation underway. https://t.co/5s95DtIN93
— ANI (@ANI) April 24, 2020
शुक्रवार को ही कश्मीर में कुलगाम जिले के शीरपोरा गांव से अगवा किए गए एक पुलिस कॉन्स्टेबल को आतंकियों के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया गया। पुलिस ने इस इस दौरान दो आतंकियों को भी मार गिराया। पुलिस को आतंकियों के तब्जे से छुड़ाते वक्त मुठभेड़ में एक जवान भी जख्मी हो गया।
#UPDATE One security personnel got injured in the encounter in Kulgam today: Jammu Kashmir Police https://t.co/oONsQxnFty
— ANI (@ANI) April 24, 2020
आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के जवानों के साथ शुक्रवार को डोडा जिले के गुंडाना वन क्षेत्र में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
Jammu and Kashmir Police along with Army personnel today busted a hideout of terrorists in Gundna forest area of Doda District. Huge cache of arms and ammunition recovered. pic.twitter.com/SjK6Q7dYuZ
— ANI (@ANI) April 24, 2020
पाकिस्तान: आतंकियों की तरह कोरोना संदिग्धों को पकड़ रही इमरान सरकार
Created On :   24 April 2020 10:13 PM IST