'पद्मावत' में खिलजी को देखकर जयाप्रदा को क्यों याद आए आजम खान?
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद भी विवादों में लगातार बनी रहने के बाद फिल्म पद्मावत एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। इस बार फिल्म पद्मावत के सुर्ख़ियों में आने की वजह उसका राजपूत विरोधी फिल्म होना ना होकर उसके किरदार खिलजी की तुलना एक राजनेता से करना है। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तुलना फिल्म पद्मावत के किरदार खिलजी से कर दी है। जयाप्रदा ने कहा है कि फिल्म पद्मावत में खिलजी का किरदार देखने के बाद उन्हें आजम खान की याद आ गई। उन्होंने कहा, "फिल्म देखने के दौरान मैं सोच रही थी कि जब मैं चुनाव लड़ रही थी तब आजम ने मुझे किस तरह से प्रताड़ित किया था।" इस बात से जयाप्रदा ने खिलजी के क्रूर व्यवहार की तुलना आजम के व्यवहार से करने का इशारा कर आजम खान पर वार किया है।
आजम खान ने जयाप्रदा को कहा था नाचने वाली
बता दें जयाप्रदा और आजम के बीच इस तरह की जुबानी जंग आये दिन देखने को मिलती रहती है। चुनावों के दौरान आजम खान ने जयाप्रदा पर विवादित बयान देते हुए उन्हें नाचने वाली तक कह डाला था। आजम ने कहा था, "एक नाचने वाली के चलते उन्हें पार्टी से बहार निकाल दिया गया था।" वहीं एक दुसरे बयान में आजम ने कहा था, "हम तो नाचने वाली को भी सांसद बना देते हैं।" वहीं दूसरी तरफ जयाप्रदा ने आजम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें आजम के खौफ के कारण अपने संसदीय क्षेत्र से दूर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा था कि आजम खान के कारण उन्हें अपने ही संसदीय क्षेत्र में ठहरने के लिए कोई भी होटल और गेस्ट हाउस नहीं मिलता है।
अमर सिंह भी कर चुके हैं आजम से खिलजी की तुलना
हाल ही में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान आजम खान की तुलना खिलजी से कर दी थी। साथ ही उन्होंने जयाप्रदा को रानी पद्मावती बताया था। अमर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए उनकी तुलना औरंगजेब से कर डाली थी। उन्होंने कहा था कि दशरथ ने भगवान राम को 14 वर्षों का वनवास दिया था लेकिन अखिलेश ने तो औरंगजेब की तरह अपने ही पिता को उम्रकैद दे दी है।
Created On :   10 March 2018 5:01 PM IST