जयललिता की पहली पुण्यतिथि आज, अम्मा को श्रद्धांजलि देने AIADMK की रैली

Jayalalitha first death Anniversary, AIADMK organise big rally in Chennai
जयललिता की पहली पुण्यतिथि आज, अम्मा को श्रद्धांजलि देने AIADMK की रैली
जयललिता की पहली पुण्यतिथि आज, अम्मा को श्रद्धांजलि देने AIADMK की रैली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अम्मा के नाम से अपने समर्थकों के दिल पर राज करने वाली राजनेता और तमिलनाडु की फॉर्मर चीफ मिनिस्टर जयललिता की आज पहली पुण्यतिथि है। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में पिछले साल आज ही के दिन जयललिता का निधन हुआ था। जयललिता के समाधि स्थल पर लाखों समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। वहीं अम्मा की पार्टी AIADMK की तरफ से तमाम तरह के आयोजन आज किए जाने हैं। 

जया मेमोरियल पर जमा हुए लाखों समर्थक


राजनीति की अम्मा और चेन्नई फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके लाखों समर्थक जया मेमोरियल पर इकठ्ठा हुए हैं। जयललिता भले ही आज लोगों के बीच न हो लेकिन कई लोगों के दिलों में आज भी वो जिंदा है। जयललिता शख्सियत ही ऐसी थीं कि आज भी उनके लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

विशाल रैली निकालेगी AIADMK


जयललिता तीन बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही चुकी थीं। जयललिता का फिल्मी स्टार से लेकर मुख्यमंत्री बनने का सफर बेहद शानदार रहा। अम्मा की पहली पुण्यतिथि पर उनकी पार्टी AIADMK शहर भर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। AIADMK विशाल रैली करने वाली है। बताया जा रहा है कि रैली में राज्य भर से नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद चेन्नई मरीना बीच पर जयललिता को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कहा जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी जयललिता की पहली पुण्यतिथि के मौके पर कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

सुरक्षा में 4 हजार जवान तैनात


जयललिता की पुण्यतिथि पर तमाम आयोजनों को देखते हुए अकेले चेन्नई में ही सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए करीब 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसका खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। वहीं चेन्नई शहर अम्मा के बैनर और कटआउट से पटा हुआ दिखाई दे रहा है। शहर भर में जगह-जगह पर अम्मा के होर्डिंग्स लगाए गए है। 


निधन पर हुआ था राजकीय अवकाश घोषित


आज से ठीक एक साल पहले दिल का दौरा पड़ने से जयललिता का निधन हो गया था। अपोलो अस्पताल में जयललिता ने अपनी अंतिम सांस ली थी। निधन की खबर फैलते ही समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर जमा हो गई थी। अपनी पसंदीदा नेता के निधन की खबर सुनकर समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल था। जयललिता के निधन पर तमिलनाडु में सात दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया गया था।

Created On :   5 Dec 2017 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story