'22 सितंबर 2016 को बाथरूम में गिरकर बेहोश हो गई थीं जयललिता'
डिजिटल डेस्क, चेन्नई. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर नया खुलासा हुआ है. ये खुलासा उनकी करीबी रहीं शशिकला ने किया है. शशिकला ने बताया है कि सितंबर 2016 में वह बाथरूम में अचेत हो गई थीं। उन्होंने जस्टिस अरुमुगसामी कमिशन को दिए गए घोषणा पत्र में यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि सितंबर 2014 में बेंगलुरु की ट्रायल कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद से तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत खराब रहने लगी थी। उन्हें नवंबर 2014 से सितंबर 2016 के बीच लगभग 20 डॉक्टरों को दिखाया गया था।
शशिकला के वकील सेंतूर पंडियन ने जिस घोषणा पत्र को फाइल किया है उसमें कहा गया है कि जयललिता 22 सितंबर 2016 को रात 9 बजे करीब बाथरूम में बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके बाद शशिकला ने उन्हें उठाकर बिस्तर पर लिटाया और फिर अपोलो अस्पताल ले जाया गया।
शशिकला ने बताया कि अस्पताल में जया से मिलने नीलोफर कफील, एम थंबीदुरई और सी विद्यासागर राव पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर 2016 को अम्मा की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने ट्रैकियॉटमी की सलाह दी। शशिकला ने यह भी बताया है कि जयललिता अगर होश में होती तो खुद को अस्पताल नहीं ले जाने देती।
शशिकला ने यह भी बताया है कि इलाज के बाद जया की हालत सुधरने लगी थी। उन्होंने बताया कि उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के घोषणा पत्र पर वह अंगूठे से निशान लगा पा रही थीं। वहीं, संसद के शीत सत्र में क्या मुद्दे उठाने हैं, उस पर भी वह बात कर पा रही थीं।
शशिकला ने बताया है कि जयललिता ने साफ कहा था कि कोई भी उनसे अस्पताल में तब तक न मिले जब तक वह न चाहें। उन्होंने कहा था कि जब वह ठीक होकर घर पहुंचेंगी तो सभी उनसे मिल सकते हैं।
Created On :   21 March 2018 5:50 PM IST