कर्नाटक चुनाव : JDS बोली- कांग्रेस को समर्थन चाहिए तो बातचीत के लिए आगे आए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुए-आ। चैनलों पर आए ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमानों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की संभावना जताई गई है। इससे पहले जनता दल सेक्युलर (JDS) ने अपना शुरुआती स्टैंड साफ कर दिया है। जेडीएस की ओर ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि वो राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन दे सकती है।
समर्थन के लिए कांग्रेस करे संवाद
एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में पार्टी प्रवक्ता दानिश अली ने कहा कि अगर कांग्रेस को 100 से कम सीट मिलती है तो ये उसकी जिम्मेदारी है कि वह समर्थन के लिए संवाद करे। मतलब जेडीएस की ओर से कांग्रेस के लिये थोड़ी उम्मीद दिखाई दे रही है। वहीं उन्होंने कहा, यह सिर्फ जेडीएस की अकेले की जिम्मेदारी नहीं है कि वह हर समय अपने धर्मनिरपेक्ष होने का प्रमाण देती रहे। सियासी गलियारे में इसके कई अर्थ निकाले जा रहे है। माना जा रहा है कि जनता दल सेक्युलर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के साथ संभावनाएं टटोल रही है।
चुनाव में 70 फीसदी वोटिंग
बता दें कि इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। यह प्रतिशत पिछली बार की तुलना में 1.4% कम है। 2013 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 71.4% मतदान दर्ज किया गया था। देश के अधिकांश हिस्सों में सत्ता गवां चुकी कांग्रेस के लिए जहां कर्नाटक में सत्ता बरकरार रखना जरूरी होगा, वहीं बीजेपी के लिए भी कर्नाटक का यह चुनाव पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इस चुनाव के नतीजे बड़े ही दिलचस्प होंगे। चुनाव के नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।
यह है जीत का गणित
4.90 करोड़ मतदाताओं वाले कर्नाटक राज्य में विधानसभा की 224 सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 223 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने 121 सीटों पर जीत हासिल करते हुए दक्षिण भारत के अपने पुराने गढ़ पर कब्जा कर लिया था। जबकि, भाजपा के खाते में 40 सीटें आई थीं जेडीएस ने 40 सीटें जीती थीं। 22 सीटें अन्य के खाते में गई थीं। 224 विधासभा सीटों वाले इस राज्य में सरकार बनाने के लिए 113 सीटें जीतना जरूरी हैं।
Created On :   13 May 2018 5:57 PM IST