जेसिका लाल मर्डर: बहन सबरीना लाल ने हत्यारे मनु शर्मा को किया माफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करीब दो दशक पहले दिल्ली के एक बार रेस्टॉरेंट में हुए चर्चित जेसिका लाल हत्याकांड मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। बता दें कि मॉडल जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को जेल में करीब 15 साल बिताने और "अच्छे आचरण" के आधार पर रिहाई के लिए अनुरोध किया गया है। इन्हीं संभावनाओं के बीच आया जेसिका की बहन सबरीना लाल ने कहा कि "मैंने हत्यारे मनु शर्मा को माफ कर दिया है और उन्हें उसकी रिहाई से कोई आपत्ति नहीं है।"
तिहाड़ जेल में है मनु शर्मा
29 अप्रैल, 1999 को दिल्ली के एक रेस्टॉरेंट में जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रेस्टॉरेंट टैमरिंड कोर्ट में यह वारदात हुई थी। जहां डिजाइनर बीना रमानी की ओर से एक निजी पार्टी आयोजित की गई थी। इसी दौरान जेसिका ने जब नियत समय के बाद ड्रिंक देने से मना कर दिया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में सिद्धार्थ वशिष्ठ को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जो मनु शर्मा के नाम से चर्चित है। इन दिनों मनु शर्मा तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है।
सबरीना लाल ने लिखा लेटर
बताया जा रहा है कि जेसिका की बहन सबरीना लाल ने सेंट्रल जेल नंबर 2 के वेलफेयर आफिसर को पिछले महीने एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा, कि "मुझे बताया गया है कि जेल में रहने के दौरान उसने चैरिटी के लिए अच्छा काम किया और जेल में अन्य कैदियों की मदद की। वह 15 साज की सजा जेल में काट चुका है और ऐसे में यदि रिहा किया जाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।" सबरीना ने कहा कि "मैं इन सबसे उबर कर जीवन में आगे बढ़ना चाहती हूं। मैं किसी तरह की नाराजगी, तकलीफ या नफरत अपने मन में नहीं रखे रहना चाहती।"
वित्तीय सहायता से किया इंकार
इससे पहले जेल अधिकारी ने उन्हें मनु शर्मा की रिहाई को लेकर उनके पक्ष पर सवाल किया था। जिसमें उन्हें "मुआवजे" को लेकर भी सवाल किया गया था, जिस पर सबरीना ने कहा कि वह किसी तरह का मुआवजा नहीं चाहती है। फिलहाल गुड़गांव में रह रही सबरीना ने "पीड़ित कल्याण कोष से वित्तीय सहायता" को ठुकराते हुए जेल अधिकारी को लिखे पत्र में कहा, "मुझे इसकी जरूरत नहीं है। इसे उन लोगों को दे दें, जिन्हें इसकी अधिक आवश्यकता है।"
बता दें कि दिसंबर 2006 में दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का आदेश पलटकर 1999 में हुई हत्या के मामले में मनु शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस मामले पर देश पर में प्रदर्शन हुए थे और इंसाफ की मांग की गई थी। इस चर्चित केस को लेकर 2011 में फिल्म "नो वन किल्ड जेसिका" बनाई गई थी। इसमें फिल्म एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और विद्या बालन प्रमुख भूमिका में थीं।
Created On :   23 April 2018 1:31 PM IST