झारखंड : ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
रांची, 13 जून (आईएएनएस)। झारखंड के गिरीडीह जिले में शनिवार को ग्रामीणों ने हत्या के एक आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, सुरेश मरांडी (18) गिरीडीह जिले में एक युवक की हत्या के सात आरोपियों में से एक था।
गिरीडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड में आने वाली विशुनपुर पंचायत में भूमि विवाद को लेकर चार जून को 32 वर्षीय हीरालाल किस्कू की हत्या कर दी गई थी। अपराध में मरांडी सहित सात लोग आरोपी हैं।
किस्कू के परिजनों को शुक्रवार को पता चला था कि फरार मरांडी घर आया है। इसके बाद शनिवार को किस्कू के परिवार के सदस्यों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर मरांडी के घर पर धनुष और तीर के साथ ही लाठी व डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में मरांडी की मौत हो गई।
एक ग्रामीण ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मरांडी के परिवार के दो सदस्यों को बचाया।
गांव में शांति का माहौल बना रहे, इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं।
Created On :   13 Jun 2020 8:31 PM IST