'हार्दिक से चुनाव जीत कर दिखाएं पीएम मोदी, छोड़ दूंगा राजनीति'

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में 22 साल से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत से छठवीं बार सरकार बनाई है। पिछली बार की तरह इस बार भी भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 99 सीट प्राप्त कर चुनाव जीता है। मगर इस बार पीएम मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित युवा जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर से कड़ी टक्कर मिली है। इस हार के बावजूद दलित नेता जिग्नेश ने पीएम मोदी को ओपन चैलेंज दिया है। जिग्नेश ने मोदी से कहा है कि वे हार्दिक पटेल के खिलाफ चुनाव लड़कर और फिर जीतकर दिखाएं।
दरअसल एक अंग्रेजी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले जिग्नेश मेवाणी ने पीएम को लोकसभा चुनाव के लिए अभी से चैलेंज कर दिया है। जिग्नेश ने कहा है कि पीएम मोदी अगले लोकसभा चुनाव में हार्दिक पटेल के सामने चुनाव जीत कर दिखा दें। अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। बता दें कि इस इंटरव्यू में गुजरात के तीनों युवा नेता हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी एक साथ मौजूद थे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हार्दिक पटेल ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में गुजरात चुनाव परिणाम के सवाल पर कहा था कि मैं BJP का घमंड तोड़ने में कामयाब हुआ हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि जिस पार्टी ने गुजरात ने 150 सीटें जीतने का दावा किया था, उसका घंमड अब टूट गया है। मैं संतुष्ट हूं कि मेरे कठिन परिश्रम की वजह से जो कांग्रेस पिछले 25 साल से एक कमजोर विपक्ष की भूमिका में थी उसे अब मजबूती मिलेगी।
पीएम पर जिग्नेश का विवादित बयान
चुनाव के दौरान उसके बाद भी जिग्नेश लगातार पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। अभी हाल ही में जिग्नेश मेवाणी ने कहा था कि पीएम मोदी अब बूढ़े हो चुके हैं, उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। जिग्नेश ने ये भी कहा था कि प्रधानमंत्री को अब हिमालय पर चले जाना चाहिए और वहां जाकर अपनी हड्डियां गलानी चाहिए। जिग्नेश के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था। बीजेपी इस बयान को प्रधानमंत्री का अपमान बता कर उनसे माफी मांगने के लिए दबाव भी बनाया था।
Created On :   25 Dec 2017 7:44 PM IST