‘आजादी कूच’ के दौरान दलित नेता मेवानी और छात्र नेता कन्हैया गिरफ्तार

Jignesh Mevani,Kanhaiya detained for taking out freedom march
‘आजादी कूच’ के दौरान दलित नेता मेवानी और छात्र नेता कन्हैया गिरफ्तार
‘आजादी कूच’ के दौरान दलित नेता मेवानी और छात्र नेता कन्हैया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गुजरात। दलितों के साथ हुए ऊना हादसे के एक साल पूरा होने पर दलित नेता जिगनेश मेवानी और छात्र नेता कन्हैया कुमार की अगवानी में बुधवार को अहमदाबाद में ‘आजादी कूच’ का आयोजन किया गया।

खबर थी कि इस दैरान जिगनेश और कन्हैया सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस विभाग के मुताबिक जिगनेश और कन्हैया के साथ सभी पर आरोप था कि ‘आजादी कूच’ का आयोजन अनुमति के बिना किया गया।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय दलित अधिकारी मंच के संयोजक जिगनेश मेवानी ने कन्हैया कुमार को ‘आजादी कूच’ में हिस्सा लेने के लिए बुलाया था। इस दौरान बनासकांठा ज़िले की तरफ कूच करने के लिए कुछ दलित कार्यकर्ताओं के साथ सभी सोमनाथ चौक पर इकट्ठे हुए।

उससे पहले ही ‘आजादी कूच’ के लिए मेहसाना ज़िला अधिकारियों ने अनुमति रद्द कर दी थी। मेहसाना पुलिस अधिकरियों ने बताया कि ‘हमने  IPC  की धारा 143 के तहत FIR  दर्ज होने पर 17 लोगों को फतेहपुर चौक से गिरफ्तार किया।’

जानकारी के मुताबिक अब इस कूच का आयोजन एक हफ्ते बाद उत्तरी गुजरात के बनासकांठा ज़िले के धानेरा में किया जाएगा। पुलिस हिरातस से छूटने के बाद दलित मंच के सह संयोजक कौशिक परमार ने कहा कि अनुमति मिलने पर ‘आजादी कूच’ को उंझा में आयोजित करेंगे।

‘आजादी कूच’ का मुख्य कारण गुजरात सरकार पर दलितों को खेती करने के लिए ज़मीन मुहैया कराने का दबाव बनाना है। बता दें कि पिछले साल ऊना में 4 दलित युवकों द्वारा मरी हुई गाय को ले जाते वक्त लोगों ने उन्हें पीट-पीटकर बूरी तरह ज़ख्मी कर दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने की वजह से इस  मुद्दे ने राष्ट्रीय स्तर पर खूब तूल पकड़ा।   

Created On :   13 July 2017 2:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story