जिंदल लॉ स्कूल ने कानूनी फर्मों के भागीदारों को प्रोफेसरों के तौर पर नियुक्त किया

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल ने भारत का पहला कॉर्पोरेट लॉयरिंग एडवांसमेंट थ्रू इमर्शन एंड मेंटरिंग (सीएलएआईएम) कार्यक्रम शुरू किया है।
ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (जेजीएलएस) ने भारत और विदेशों में अग्रणी कॉर्पोरेट लॉ फर्मो के 12 कॉर्पोरेट साझेदारों को ऑनरेरी एडजंक प्रोफेसर्स ऑफ लॉ एंड कॉर्पोरेट लीगल प्रैक्टिस के प्रोफेसरों के रूप में नियुक्त करने के लिए एक अग्रणी पहल की है।
ये 12 मानद सहायक प्रोफेसर जेजीएलएस के कॉर्पोरेट लॉयरिंग एडवांसमेंट थ्रो इमर्शन एंड मेंटरिंग (सीएलएआईएम) कार्यक्रम के साथ जुड़ेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य डिस्कनेक्ट की समस्या के जवाब में थ्योरी से प्रैक्टिस कनेक्ट करना है, जो कि कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सहभागी शिक्षा के व्यापक ढांचे के माध्यम से सीएलएआईएम कार्यक्रम छात्रों को उनके ज्ञान को वास्तविक समय पर लागू करने का अवसर प्रदान करता है, जिससे उनके न्यायिक कौशल में वृद्दि होती है, जो पेशेवर कानूनी प्रैक्टिस में बहुत जरूरी है।
सीएलएआईएम कार्यक्रम ज्ञान उन्मुख-पाठ्यक्रम से कानूनी शिक्षा के क्षेत्र को व्यापक बनाता है, और जेजीएलएस के स्नातकों को सशक्त बनाने की दृष्टि से कानूनी प्रैक्टिस के तरीकों और प्रक्रियाओं से नॉलेज लीगल प्रोफेशनल बनने का मौका देता है। कॉर्पोरेट कानूनी प्रैक्टिस की दुनिया में प्रवेश करते समय यह काफी आवश्यक है, जिससे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।
ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति एवं जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल के डीन सी. राज कुमार ने इस पहल पर कहा, सबसे उत्कृष्ट कॉर्पोरेट वकीलों में से कुछ की पहचान करने और पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए अग्रणी कॉर्पोरेट कानून फर्मों के भागीदारों को कानून के छात्रों को कॉर्पोरेट कानूनी अभ्यास के प्रासंगिक क्षेत्रों में शिक्षित और प्रेरित करने के लिए लाया गया है।
उन्होंने कहा, भारत और विदेशों में सबसे प्रतिष्ठित कानून फर्मों के 12 उत्कृष्ट कॉर्पोरेट भागीदारों के लिए आभारी हूं, जिन्होंने इन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए सहमति व्यक्त की है। इनमें दो प्रेरक नेता (इन्सपायरिंग लीडर) भी शामिल हैं, जो प्रतिष्ठित भारतीय कानून फर्मों के संस्थापक और प्रबंध भागीदार हैं। ये लीडर लक्ष्मीकुमारन और सुहैल नथनी हैं।
प्रत्येक मानद सहायक प्रोफेसर कॉर्पोरेट कानून और प्रैक्टिस के एक उन्नत क्षेत्र पर एक क्रेडिट पाठ्यक्रम सिखाएगा। ये पाठ्यक्रम पांच सितंबर से शुरू होगा, जिसकी अवधि आठ सप्ताह की होगी।
एकेके/एएनएम
Created On :   21 Aug 2020 7:00 PM IST