
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन कमांडरों के मारे जाने के बाद से यह पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन कोई भी इस पद को संभालने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कश्मीर में एक्टिव इस आतंकी संगठन पर चुटकी लेते हुए कही है। उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर में पूर्णतः शांति कायम नहीं हो जाती तब तक आतंकियों का सफाया जारी रहेगा।
राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एसपी वैद ने "ऑपरेशन ऑलआउट" पर मीडिया के सवाल पर ये बयान दिया। एसपी वैद ने कहा, "सुना है कि लश्कर कमांडर की जगह खाली है, लेकिन कोई लेने के लिए तैयार नहीं है।" उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ऑलआउट के तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर आतंकियों को ढेर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस साल कश्मीर में अब तक लश्कर के 3 कमांडर अबू इस्माइल, अबू दुजाना और जुनैद मट्टू मारे जा चुके हैं। आर्मी और सिक्युरिटी फोर्सेज ने घाटी में "ऑपरेशन ऑलआउट" छेड़ रखा है, जिसके तहत आतंकियों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में मारे गए अबू इस्माइल के बाद लश्कर ने जीनत-उल-इस्लाम को कश्मीर का नया कमांडर बनाया है।
इसी मामले में जब डीजीपी से पूछा गया तो उनका सटीक जवाब रहा। वैद ने कहा, "नाम में क्या रखा है। मैंने तो सुना है कि कमांडर की जगह खाली है, लेकिन कोई लेने के लिए ही तैयार नहीं है।" होम मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल शुरुआत के 7 महीनों में कश्मीर में 109 आतंकी मारे गए, जो कि इस दशक में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2016 में 150 आतंकी मारे गए थे, लेकिन वो आंकड़ा पूरे साल का था।
Created On :   18 Sept 2017 10:16 PM IST