डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में रविवार को दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। दोनों पुलिसकर्मी जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए है। पहली घटना में आतंकियों ने चरार-ए-शरीफ दरगाह के निकट पुलिस चौकी पर हमला किया, वहीं दूसरी घटना में हुर्रियत नेता के घर के बाहर हमला किया गया। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा है कि यह प्रॉक्सी वॉर है जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं।
पहली घटना
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने रविवार दोपहर बड़गाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में सूफी शेख नूरूद्दीन नूरानी की दरगाह के निकट पुलिस चौकी पर गोलीबारी की। गोलीबारी में जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की 13 वीं बटालियन के कांस्टेबल कुलतार सिंह घायल हो गए। बाद में सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकी उनके हथियार लेकर भी फरार हो गए।
दूसरी घटना
वहीं दूसरी घटना श्रीनगर के सौरा इलाके की है। यहां पर हुर्रियत नेता फजल हक कुरैशी के घर के बाहर पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला किया जिसमें कांस्टेबल फारूख अहमद की मौत हो गई। आतंकवादी फारुख अहमद की रायफल भी छीनकर ले गए। बताया जा रहा है कि कुरैशी दिसंबर 2009 में आतंकी हमले में घायल हो गए थे।
डीजीपी ने जताया शोख
अधिकारियों के मुताबिक इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने दोनों पुलिसकर्मी की हमले में मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "और अधिक सावधान रहें, यह प्रॉक्सी वॉर है जिसके खिलाफ हम जम्मू-कश्मीर में लड़ रहे हैं।"
We have lost another precious life when Constable Farooq Ahmad was martyred today in Srinagar. Be more careful boys, it’s the proxy war that we are fighting in Jammu Kashmir.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) February 25, 2018
गौरतलब है कि घाटी में पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई है। कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने सुंजवा में पुलिस कैंप पर हमला किया था। वहीं एक अन्य घटना में आतंकियों ने CRPF कैंप में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन एक जवान की मुस्तैदी ने इस हमले को नाकाम कर दिया था।
Created On :   25 Feb 2018 11:34 PM IST