छात्राओं से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में JNU प्रोफेसर अतुल जौहरी गिरफ्तार, मिली बेल

JNU professor atul johri arrested for sexually harassing girls
छात्राओं से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में JNU प्रोफेसर अतुल जौहरी गिरफ्तार, मिली बेल
छात्राओं से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में JNU प्रोफेसर अतुल जौहरी गिरफ्तार, मिली बेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) के प्रोफेसर अतुल जौहरी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद court ने उन्हें बेल दे दी है। जौहरी के खिलाफ विश्विद्यालय की 9 छात्राओं ने यौन उत्पीडन की शिकायत दर्ज कराई थी। स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस के प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कुल 8 FIR दर्ज कराई गई थीं। प्रोफेसर को गिरफ्तार करने से पूर्व पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। दिल्ली पुलिस ने अदालत से जौहरी की 14 दिन की कस्टडी की मांग की थी लेकिन court ने बेल दे दी। बता दें कि जौहरी की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को JNU के छात्रों ने वसंत कुंज थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था। छात्रों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस गिरफ्तारी में देरी करके जौहरी को बचने का वक्त दे रही है। जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बच्च हुई झड़प का निपटारा कराते हुए अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन देते मंगलवार को हर हाल में जौहरी की गिरफ्तारी कर पूछताछ करने की बात कही थी।

 

 

 

 

छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्रोफेसर को कहा वैचारिक संघी
जौहरी को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को ही कोर्ट में पेश किया गया। बता दें इस मामले में JNU के 17 छात्रों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। छात्रसंघ अध्यक्ष गीता कुमारी, उपाध्यक्ष जोया खान और अन्य छात्रों के खिलाफ डीन के ऑफिस में हंगामा करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की आलोचना करते हुए पीड़ित छात्राओं को अपना समर्थ दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस एक्शन लेने में देरी कर रही है। छात्रसंघ अध्यक्ष गीता ने कहा था कि यदि आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो छात्र फिर से थाने पर लौटेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए गीता ने कहा था, "दिल्ली पुलिस द्वारा बयान दर्ज करने में की जा रही देरी बर्दाश्त से बाहर है। जौहरी संघी खेमे के हैं इस कारन से पुलिस उनकी गिरफ्तारी में अभी तक देरी कर रही है।"

 

 

 

क्या है मामला ?
प्रोफेसर अतुल जौहरी JNU में लाइफ साइंस के प्रोफेसर हैं। उन पर कक्षा के दौरान छात्राओं से अश्लील बातें और छेड़खानी करने का आरोप लगा है। इन आरोपों के कारण विश्विद्यालय के छात्र पिछले 4 दिनों से कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे। JNU में GSCASH की सदस्य ने बताया है कि 8 छात्राओं ने अपनी शिकायत कमिटी में दर्ज कराई है और पुलिस ने भी 8 FIR दर्ज की है। बता दें उनके खिलाफ गंभीर और गैर जमानती अपराध है, लेकिन उन्हें अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि दिल्ली पुलिस उन्हें बचा रही है।

Created On :   20 March 2018 7:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story