JNU फिर लाल: वाम गठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, सभी सीटों पर दर्ज की जीत

JNU student election 2018 Result, vote counting underway
JNU फिर लाल: वाम गठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, सभी सीटों पर दर्ज की जीत
JNU फिर लाल: वाम गठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, सभी सीटों पर दर्ज की जीत
हाईलाइट
  • चार पोस्ट के लिए शुक्रवार को हुआ था जेएनयू में मतदान
  • रविवार दोपहर तक आ सकते हैं छात्र संघ चुनाव के रिजल्ट
  • वाम गठबंधन ने सभी सीटों पर बढ़त बनाकर रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का लगभग हर स्टूडेंट इस समय छात्रसंघ चुनाव के रंग में रगा हुआ है। रविवार को चुनान के नीतजे सामने आ गए हैं, जिसमें वाम दल गठबंधन ने सभी सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि शुक्रवार को हुए चुनाव हुए थे। जेएनयू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था। शुक्रवार को ही मतगणना भी शुरू हो गई थी, लेकिन हंगामा और तोड़फोड़ होने के बाद 12 घंटे तक मतगणना स्थगित रही। इसके बाद शनिवार देर शाम मतगणना फिर शुरू हो गई थी। हलांकि, ABVP दूसरा बड़ा दल बनकर उभरी है। इसके बाद कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI और बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट एसोसिएशन (बापसा) है। राष्ट्रीय जनता दल का छात्र संगठन भी इस बार मैदान में  था।

 

 

LIVE UPDATE
 

12:55 PM : वाम गठबंधन से उपाध्यक्ष का चुनाव जीतने वाली सारिका ने कहा है कि यह सिर्फ वाम दलों की नहीं, बल्कि पूरे JNU की जीत है। सारिका ने कहा कि कुलपति ने जेएनयू को बर्बाद कर दिया है, हमारी प्राथमिकता चीजों को सही करना होगी।

 

12:35 PM : अध्यक्ष पद के टोटल वोट 5185, जिसमें से अब तक 4387 वोट गिने गए हैं। लेफ्ट के एन साईं बाजाली को 1871, ललित पाण्डेय ABVP 937, थल्लापल्ली प्रवीण बापसा 583, जयंत कुमार "जिज्ञासु" छात्र राजद 459, विकास यादव NSUI 360


12:30 PM : ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए, अमुथा जयदीप लेफ्ट 1552, कनकलता यादव बापसा 500, नुरेंग रीना NSUI 602, वेंकट चौबे ABVP 941

 

12:25 PM : जनरल सेक्रेटरी प्रत्याशी एजाज़ अहमद राथेर लेफ्ट 2113, गणेश गुर्जर ABVP 863, विश्वभर नाथ प्रजापति बापसा 613, मो. मोफिजुल आलम nsui 256

 

12:20 PM : वाइस प्रेसिडेंट प्रत्याशी सारिका चौधरी लेफ्ट 2309, गीता बरुआ ABVP 871, पूर्णचंद्रा नाईक बापसा 554, लिजी के बाबू NSUI 418

 

11.20 AM : ज्वाइंट सेक्रेटरी के प्रत्याशी अमुथा जयदीप लेफ्ट 1312, वेंकट चौबे ABVP 781, नुरेंग रीना NSUI 477, कनकलता यादव बापसा 430

 

11.10 AM : जनरल सेक्रेटरी प्रत्याशी एजाज़ अहमद राथेर लेफ्ट 1539, गणेश गुर्जर ABVP 834, विश्वभर नाथ प्रजापति बापसा 512, मो. मोफिजुल आलम nsui 209

 

11.00 AM : वाइस प्रेसिडेंट प्रत्याशी सारिका चौधरी लेफ्ट 1571, गीता बरुआ ABVP 623, पूर्णचंद्रा नाईक बापसा 414, लिजी के बाबू NSUI 342

 

10.55 AM : प्रेसिडेंट प्रत्याशी लेफ्ट के एन साईं बाजाली को 1350, ललित पाण्डेय ABVP 605, थल्लापल्ली प्रवीण बापसा 436, जयंत कुमार "जिज्ञासु" छात्र राजद 350, विकास यादव NSUI 251

 

9.20 AM : ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट की अमुथा जयदीप 1048 वोटों के साथ आगे। ABVP के वेंटट चौबे 693 वोट के साथ दूसरे नंबर पर। NSUI के नुरेंग रीना 374 वोट के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। बापसा की कनकलता यादव को 346 वोट तो नोटा को 208 वोट मिले हैं। काउंटिंग अभी भी जारी है।  

 

9.00 AM : जनरल सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट के एजाज अहमद 1223 वोट के साथ आगे चल रहे हैं। ABVP के गणेश गुर्जर को 653, NSUI के मो. मोफिजुल आलम को 164, बापसा के विश्वभर नाथ प्रजापति को 416 और नोटा को 211 वोट मिले। काउंटिंग अभी भी जारी है।

 

 8.50 AM : वाइस प्रेसिंडेट सीट पर लेफ्ट की सारिका चौधरी 1329 वोट, एबीवीपी की गीता बरुआ 556 वोट, बापसा के पूर्णचंद्रा नाईक 326 वोट, एनएसयूआई के लिजी के बाबू 300 वोट। काउंटिंग जारी।

 

8.45 AM : प्रेसिडेंट सीट के लिए लेफ्ट के एन साईं बालाजी को 1075 वोट, एबीवीपी के ललित पांडेय को 545, बापसा के थल्लापल्ली प्रवीण को 346 वोट, राजद छात्र दल के जयंत कुमार जिज्ञासु को 301, एनएसयूआई के विकास यादव को 212 वोट, निर्दलीय साईब बिलावल को 66, सवर्ण छात्र मोर्चा की निधि मिश्रा को 29 वोट, निर्दलीय जाह्रु कुमार हीर को 13 वोट, नोटा को 86 वोट मिले हैं। काउंटिंग जारी है।

Created On :   16 Sept 2018 10:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story