JNU स्टूडेंट्स की पुलिस से झड़प, आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद सोमवार को प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर स्टूडेंट्स ने वसंतकुंज पुलिस थाने का घेराव किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। छात्राओं की मांग है कि प्रोफेसर के खिलाफ 8 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जाए क्योंकि 8 छात्राओं ने अलग-अलग शिकायत की है। इस मामले को लेकर पुलिस आरोपी प्रोफेसर से कल पूछताछ हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्राओं का बयान भी दर्ज किया है।
प्रोफेसर पर लगे हैं" ये आरोप
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अतुल जौहरी लाइफ साइंस पढ़ाते हैं। आरोप है कि प्रोफेसर अतुल क्लास के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें और छेड़खनी करते हैं। इसी के चलते उनके खिलाफ जेएनयू में 3 दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रोफेसर पर 8 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सोमवार को जेएनयू के छात्रों ने यूनिवर्सिटी से मोर्चा निकाला और वसंतकुंज थाने पहुंचे। यहां पर छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेट्स लगा रखे थे। छात्रों ने बैरिकेट्स लांधकर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद छात्रों ने हाईवे भी जाम कर दिया। जेएनयू के छात्र और शिक्षकों की मांग है कि आरोपी प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी से बर्खास्त किया जाए। स्टूडेंट्स ने कहा, 8 छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ अलग-अलग शिकायत दर्ज कराईं, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक मामले में 17 मार्च को केस दर्ज किया।
मंगलवार को पुलिस कर सकती है पूछताछ
पुलिस ने प्रोफेसर अतुल जौहरी को सोमवार को थाने में उपस्थित होने के लिए भी कहा था, लेकिन वह नहीं आए। अब मंगलवार को पुलिस ने उन्हें थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार को इस मामले में दो लड़कियों के बयान दर्ज हुए। दोनों लड़कियों ने सिलसिलेवार तरीके से घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके साथ ही इन दोनों छात्राओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराए गए। अब बाकी लड़कियों के बयान मंगलवार को दर्ज होंगे।
प्रोफेसर को बनया जा रहा निशाना
उधर, जेएनयू के प्रोफेसर ने कहा कि वामपंथ की तरफ रूझान रखने वाली छात्राएं उन्हें निशाना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों ने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं उन्हें 27 फरवरी को प्रयोगशाला में अनियमित उपस्थिति को लेकर मेल किया था। इसलिए वे उन्हें निशाना बना रही हैं।
Created On :   19 March 2018 10:52 PM IST