स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
डिजिटल डेस्क, देहरादून। जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावितों को जल्द राहत देने के लिए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में जोशीमठ में भूमि धंसाव की घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार द्वारा त्वरित राहत देने और पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की गई है। साथ ही जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के कारणों का पता लगाने की भी अपील की है।
जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी काफी चिंतित हैं। इस समस्या को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने जोशीमठ के महत्व को देखते हुए सकारात्मक पहल करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने जोशीमठ भू-धंसाव के पीछे के कारणों का पता लगाने और जोशीमठ शहर को बचाने की अपील की है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि ज्योर्तिमठ में भी दीवारों में दरारें आ गई हैं, और जमीन भी धंस रही है। इतना ही नहीं नृसिंह मंदिर की दीवारों में भी दरारें आने लग गई हैं। जब कोई विद्वान आपकी सुरक्षा के लिए कोई बात या फिर अध्ययन करके किसी चीज को समाज के सामने रखता है, तब उसकी बातों को हंसी में उड़ा दिया जाता है। उन्हें विकास विरोधी बताया जाता है। उन्होंने कहा विकास के नाम पर जो विनाश होने की संभावनाएं होती हैं, उस विकास के विरोधी हम हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Jan 2023 9:00 PM IST