ट्विटर पर दिखा पत्रकार रोहित सरदाना की बीवी का 'डर'

journalist rohit sardanas wife pramila dixit said somthing about her husband on twitter
ट्विटर पर दिखा पत्रकार रोहित सरदाना की बीवी का 'डर'
ट्विटर पर दिखा पत्रकार रोहित सरदाना की बीवी का 'डर'


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पत्रकारों की हो रही हत्या और उनको दी जाने वाली धमकियां हर दिन बढ़ती ही जा रही है। फेमस टीवी पत्रकार रोहित सरदाना को भी रोजाना जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच इस बात से डरी उनकी पत्नी प्रमिला दीक्षित ने एक ट्वीट कर अपना दर्द और डर दोनों बयान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "कोई मौलाना मेरे पति का सिर कलम करने की बात करता है तो खौफ होता है। रोहित सरदाना की पत्नी।"

 

 

सरदाना का सिर कलम करने वाले को 1 करोड़

दरअसल कुछ दिन पहले ही एक मुस्लिम धर्मगुरु ने सरदाना का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की बात कही थी। सोशल मीडिया खूब वायरल हुए इस वीडियो में मुस्लिम धर्मगुरु कह रहे हैं, "जो कोई भी पत्रकार रोहित सरदाना का सिर काटकर लाएगा मैं उसे एक करोड़ इनाम दूंगा।" धर्मगुरु ने आगे कहा, "एक एंकर है ना रोहित सरदाना नाम से, उसने शहजादी की तोहीन की है। वो हमें गूंगा समझ रहा है। हम खुमैनी के मानने वाले हैं। जैसे इमाम खुमैनी ने ऐलान किया था कि जो सलमान रुश्दी का सिर लाएगा उसे पैसे देंगे। वैसे ही आज मैं ये कह रहा हूं कि जो सरदाना का सिर लाएगा उसे मैं एक करोड़ दूंगा। अपनी कॉम के सात करोड़ लोग हैं यहां, अगर हम जनाब-ए-सैय्यदा के नाम पर एक रुपए मांगे तो लोग नहीं देंगे क्या?"

मौलाना केवल इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, "मीडिया इस बात को सुन ले, शिया समुदाय यह ऐलान कर रहा है कि जिसने शहजादी के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल किए हैं, खुदा उस पर लानत करे और अपने आपको वह शख्स अक्लमंद ना समझे और इस कॉम को खामौश ना समझे, ये गूंगों की कॉम नहीं है। हमारे यहां जब कोई बोलता है तो दूर तक की सोचता है। ऐसे लोगों का मुंह बंद करना बहुत जरूरी है। वरना आज इसकी हिम्मत हुई है पता नहीं कल को कोई और क्या बोल दे… लाइए आप, लाकर दीजिए उस एंकर का सिर, एक करोड़ रुपए हमारी कॉम देगी… मैं कह रहा हूं… ऐलान कर रहा हूं मैं।"

ट्वीट कर फंसे सरदाना

गौरतलब है कि इस पूरे विवाद की शुरूआत तब हुई जब सरदाना ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "अभिव्यक्ति की आज़ादी- फ़िल्मों के नाम सेक्सी दुर्गा, सेक्सी राधा रखने में ही है क्या? क्या आपने कभी सेक्सी फ़ातिमा, सेक्सी आएशा या सेक्सी मेरी जैसे नाम सुने हैं फ़िल्मों के?" हालांकि उनका ये ट्वीट निजी नहीं था! उन्होंने किसी और शख्स के अंग्रेजी के ट्वीट को हिंदी में अनुवाद किया था। बाद में विवाद काफी बढ़ता देख सरदाना ने एक अन्य ट्वीट कर मामले में सफाई देते हुए लिखा, "मैंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया। ना ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई मकसद है। फिर भी किसी को चोट पहुंची तो माफी है। इसे बेवजह तूल देना उचित नहीं।"

 

 

 

 

 

Created On :   30 Nov 2017 1:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story