114 सांसदों की राष्ट्रपति से मांग, जज लोया मर्डर केस की हो SIT जांच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीआई जज बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत के मामले में शुक्रवार को कांग्रेस समेत 15 विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व वाली SIT जांच की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इन विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर यह मांग की है। शुक्रवार को हुई इस मुलाकात में विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में SIT जांच की मांग को लेकर एक पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपा है, जिसमें 114 सांसदों के हस्ताक्षर हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, "लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। इसके लिए आज हमने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की। राष्ट्रपति जी ने इस मसले पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।" राहुल ने बताया कि 15 दलों के 114 सांसदों ने जज लोया मामले में निष्पक्ष जांच के लिए राष्ट्रपति जी को सौंप गए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। राहुल ने कहा, "यह बेहद गंभीर मामला है। जज लोया की मौत पूरी तरह संदिग्ध लग रही है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली SIT को इस मसले के जांच की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।"
बता दें कि सीबीआई के स्पेशल जज लोया की मौत 1 दिसंबर 2014 को नागपुर में हुई थी। वो सोहराबउद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी आरोप लगे थे। जज लोया की मौत का उस समय कारण हार्टअटैक बताया गया था, जबकि नवंबर 2017 में ‘कारवां’ में प्रकाशित एक आलेख के लिए दिए गए इंटरव्यू में जस्टिस लोया की बहन ने मौत की परिस्थितियों को संदिग्ध बताया था। इसके बाद दिसंबर महीने में बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा भी बॉम्बे हाईकोर्ट में लोया की मौत पर जनहित याचिका दायर कर जांच की मांग की गयी थी। पिछले महीने एक प्रेस कांफ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट में भी इस मसले पर अब तक का सबसे बड़ा विवाद सामने आया था। सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने इस मामले में चीफ जस्टिस पर सवाल उठाए थे।
Created On :   9 Feb 2018 8:19 PM IST