जूनियर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने कोच पर लगाया रेप का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल कबड्डी के कोच ने शिष्य और गुरु के रिश्ते को शर्मसार किया है। दिल्ली में 16 साल की जूनियर कबड्डी खिलाड़ी ने अपने कोच पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं मामला सामने आने के बाद आरोपी कोच फरार है।
मामला दिल्ली के मॉडल टाउन का है। पीड़ित का आरोप है कि शाम के वक्त दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान कोच ने किसी बहाने से उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। कोच ने उसके गले पर मुक्का मार कर उसे बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया जब उसे होश आया तो उसने खुद को कोच के फ्लैट में पाया।
पीड़ित के कोच ने उसको जान से मारने की धमकी दी और किसी को कुछ ना बोलने को कहा। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Created On :   18 July 2017 10:18 AM IST