SC के जज चेलामेश्वर ने कहा, महाभियोग हर समस्या का जवाब नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुर्ख़ियों में आए सुप्रीम कोर्ट के जज चेलामेश्वर ने कहा है कि महाभियोग हर समस्या का जवाब नहीं हो सकता। सिस्टम को दुरुस्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, सीजेआई बेशक "मास्टर ऑफ रोस्टर" हैं, सीजेआई को उसकी शक्ति है। सीजेआई को बेंचों के गठन का भी अधिकार है लेकिन संवैधानिक व्यवस्था के तहत हर शक्ति के साथ कुछ जिम्मेदारियां भी जुड़ी हुई होती हैं। जस्टिस ने कहा कि शक्ति के इस्तेमाल की जरूरत इसलिए नहीं है कि वह मौजूद है, बल्कि उसकी जरूरत लोक हित को हासिल करने के लिए है। आप शक्ति का इस्तेमाल सिर्फ इसलिए नहीं करते कि यह आपके पास है। उन्होंने ये बातें दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहीं। जस्टिस चेलामेश्वर "लोकतंत्र में न्यायपालिका की भूमिका" विषय पर बोल रहे थे।
बता दें कि जस्टिस चेलामेश्वर ने इस साल 12 जनवरी को 3 अन्य जजों जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ के साथ मिलकर किए गए अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की परिस्थितियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने शीर्ष अदालत के कामकाज से जुड़े जिन मुद्दों को उठाया था, उस पर सीजेआई की तरफ से यथोचित नतीजे नहीं मिले, प्रेस कॉन्फ्रेंस उनकी "पीड़ा" और "चिंताओं" का नतीजा था।
पत्रकारों से बात करते हुए जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा, "महाभियोग हर सवाल या हर समस्या का जवाब नहीं हो सकता है। कुछ दिनों पहले मैंने सुना था कि कोई मेरे खिलाफ महाभियोग की बात कर रहा था। लोग कहते रहते हैं, मैं आपसे सहमत नहीं हूं लेकिन मैं ऐसा कहने के आपके अधिकार की रक्षा करूंगा।"
गौरतलब है कि विपक्षी दल सीजेआई के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं। अभी तक देश में किसी भी सीजेआई को महाभियोग का सामना नहीं करना पड़ा है।
Created On :   7 April 2018 11:18 PM IST