देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे रंजन गोगोई, 3 अक्टूबर को लेंगे शपथ

Justice Ranjan Gogoi will be the next Chief Justice of the India
देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे रंजन गोगोई, 3 अक्टूबर को लेंगे शपथ
देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे रंजन गोगोई, 3 अक्टूबर को लेंगे शपथ
हाईलाइट
  • जस्टिस रंजन गोगाई देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे।
  • रंजन गोगाई अक्टूबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद की शपथ लेंगे।
  • वर्तमान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जस्टिस रंजन गोगाई देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वे 3 अक्टूबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद की शपथ लेंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। CJI दीपक मिश्रा ने रंजन गोगाई के नाम की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेज दी है। अगले कुछ दिनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सरकार के अनुरोध पर जस्टिस गोगोई को अगले चीफ जस्टिस के लिए नामांकित करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट में CJI दीपक मिश्रा के बाद रंजन गोगोई ही सबसे वरिष्ठ जस्टिस हैं। नियमों के मुताबिक, सबसे वरिष्ठ जज ही चीफ जस्टिस बनते हैं। 23 अप्रैल 2012 को रंजन गोगोई की सुप्रीम कोर्ट जस्टिट के रूप में नियुक्ति हुई थी। इससे पहले 12 फरवरी 2011 को जस्टिस गोगोई पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे। कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस गोगोई का कार्यकाल 13 महीने और 14 दिन का होगा। वह 17 नवंबर 2019 को रिटायर होंगे।

बता दें कि जस्टिस रंजन गगोई सुप्रीम कोर्ट के उन चार जजों में शामिल थे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चारों जजों ने सुप्रीम कोर्ट के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए थे। इन जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है और यदि ऐसा ही चलता रहा, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

जजों द्वारा उठाए गए इन मुद्दों पर जमकर बवाल मचा था। तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार की खिंचाई की थी। सीपीएम महासचिव सीतराम येचुरी ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर जस्टिस मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की बात भी कही थी। इसके कुछ समय बाद विपक्षी पार्टियां राज्यसभा में CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी लेकर आई थी, जो खारिज कर दिया गया था।

 

Created On :   1 Sept 2018 6:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story