राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी की हार पर बोले कालवी- पद्मावत बैन नहीं किया इसलिए हारे

Kalvi Suggested Bjp To Ban Padmaavat After It Loss In Bypolls
राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी की हार पर बोले कालवी- पद्मावत बैन नहीं किया इसलिए हारे
राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी की हार पर बोले कालवी- पद्मावत बैन नहीं किया इसलिए हारे

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के बाद करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने बीजेपी को नसीहत दी है। फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहे कालवी ने कहा है कि बीजेपी को हुए नुकसान की वजह पद्मावत फिल्म बैन न करना है और बीजेपी को यह गलती सुधारनी चाहिए। राजस्थान में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है

राजस्थान उपचुनाव के परिणाम सामने आने के बाद करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा, यह पहली बार हुआ है जब किसी सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार नहीं जीते हैं।" "उन्होंने कहा, "पद्मावत फिल्म को बैन नहीं किया गया और लोगों के विरोध ने 29 जनवरी को मतदान में शक्ल ली, जिसका परिणाम आज सामने आया है।"

बता दें कि राजस्थान में दो लोकसभा सीट और अलवर में एक विधानसभा सीट मांडलगढ़ के लिए 29 जनवरी को मतदान हुआ था। इन तीनों सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इसके पीछे पद्मावत फिल्म से जुड़ा विवाद है। बीजेपी को इससे नुकसान हुआ है।

उधर कालवी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी फिल्म बैन करने की सलाह दी और कहा कि पीएम फिल्म बैन कर दें यही इकलौता रास्ता है। पद्मावत फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Created On :   1 Feb 2018 10:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story