राजनीति में आना अंतिम और कभी न बदलने वाला फैसला- कमल हासन
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन ने कहा कि वे जल्द ही अपने फिल्मी करियर से सन्यास लेकर पूरी तरह से राजनीति में सक्रीय हो जाएंगे। एक्टर ने बताया कि उनका राजनीति में आना अंतिम और कभी न बदलने वाला फैसला है। उन्होंने कहा कि वे अपनी दो फिल्मों के रिलीज हो जाने के बाद पूरा ध्यान केवल राजनीति पर ही देंगे। बता दें कि कमल हासन ने पिछले दिनों तमिलनाडु की राजनीति में आने के संकेत दिए थे। पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद राज्य की राजनीति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। यहां कमल हासन के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत भी राजनीति में आने की घोषणा कर चुके हैं।
"विश्वरूपम-2 और इंडियन-2" के बाद नहीं करेंगे फिल्मों में काम
63 वर्षीय एक्टर कमल हासन ने बताया कि वे अभी दो फिल्मों में काम कर रहे हैं। हासन विश्वरूपम-2 और इंडियन-2 में अभिनय के साथ खुद ही डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों की रिलीज के बाद वे पूरी तरह से फिल्मों में काम करना छोड़ देंगे। इन फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
बैंक में जमा पूंजी नहीं बढ़ाना चाहता
हासन ने कहा कि वे ईमानदार हैं और वे अपनी जमा पूंजी को नहीं बढ़ाना चाहते। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि लोग उन्हें केवल एक एक्टर की तरह याद रखें। उन्होंने कहा कि, "मैं लोगों की सेवा करना चाहते हैं। मैंने खुद से वादा किया है कि मैं जीवन भर लोगों की सेवा करें।" हासन ने बताया कि उन्होंने राजनीति में आने का फैसला अपने हित के लिए नहीं बल्कि राज्य की जनता के लिए किया है।हासन 21 फरवरी को रामेश्वरम में अपनी पार्टी का नाम और आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अभिनेता साथ में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इस बात का संदेश खुद हासन दे चुके हैं।
Created On :   14 Feb 2018 9:12 PM IST