कमल हासन को या तो गोली मार देनी चाहिए या फांसी पर टांग देना चाहिए : हिंदू महासभा

Kamal Haasan should either be shot or hanged: Hindu Mahasabha
कमल हासन को या तो गोली मार देनी चाहिए या फांसी पर टांग देना चाहिए : हिंदू महासभा
कमल हासन को या तो गोली मार देनी चाहिए या फांसी पर टांग देना चाहिए : हिंदू महासभा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू आतंकवाद वाले बयान पर कमल हासन बूरी तरह विवादों में फंस गए हैं। इस मामले में एक ओर वाराणसी में जहां उन पर FIR दर्ज हो गई है वहीं हिंदू महासभा ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है। हिंदू महासभा ने कहा है कि हिंदुओं को आतंकवादी कहने वाले कमल हासन को गोली मार देनी चाहिए। हिंदू महासभा के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट पंडित अशोक शर्मा ने कहा, "कमल हासन और उनके चेलों को या तो गोली मार देनी चाहिए या फिर फांसी पर चढ़ा देना चाहिए ताकि सभी को सबक मिल सके।" उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो हिन्दुओं की भावनाओं को इस तरह आहत करे उसे इस पावन भूमि पर रहने का अधिकार नहीं है।

 

हिंदू महासभा के मेरठ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने भी उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि महासभा के सभी सदस्यों को कमल हासन और उनके परिवार के हर सदस्य की फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति हिंदुओं का अपमान करता है उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए।

 

आपको बता दें कि हासन ने एक साप्ताहिक तमिल मैग्जीन "आनंद विकटन" के लिए के एक अंक में आर्टिकल लिखा था। इसमें लिखा गया था कि "अतीत में हिन्दू, दक्षिणपंथी गुट हिंसा में शामिल नहीं होते थे। वो अपने विपक्षियों से बातचीत किया करते थे, लेकिन अब वो हिंसा पर उतर आते हैं। "दक्षिण पंथ इस तथ्य को चुनौती नहीं दे सकता है कि हिंदू आतंकवाद नहीं है।" कमल हासल की इस टिप्पणी के बाद देश भर में उनका विरोध हुआ था। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 511, 298, 295 और 505 सी के अंतर्गत वाराणसी में उन पर मामला भी दर्ज किया गया है। याचिकाकर्ता ने तमाम मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एसीजेएम से मुकदमा चलाने की गुहार लगाई है, जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। 

Created On :   4 Nov 2017 7:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story