- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kamal Nath and Nakul Nath visit Chhindwara from Tuesday
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल नाथ और नकुल नाथ का छिंदवाड़ा दौरा मंगलवार से

हाईलाइट
- कमल नाथ और नकुल नाथ का छिंदवाड़ा दौरा मंगलवार से
छिंदवाड़ा, 24 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ व उनके पुत्र व छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। छिंदवाड़ा को कोरोना संक्रमण के चलते ऑरेंज जोन में था, मगर अब ग्रीन जोन में आ गया है।
सांसद कार्यालय से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, कमल नाथ एवं नकुलनाथ का 26 मई को छिंदवाड़ा आगमन होगा तथा वे 27 मई को छिंदवाड़ा निवास के बाद 28 मई को छिंदवाड़ा से रवाना होंगे।
बताया गया है कि लगभग 60 दिनों के लंबे लॉकडाउन के बाद भी कमल नाथ एवं नकुल नाथ का छिंदवाड़ा के आम नागरिकों सहित संगठन के कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क बना रहा। जिले की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी रखते हुए उन्होंने समय-समय पर उचित मार्गदर्शन, आर्थिक सहयोग व जन सामान्य को कोरोना से जंग लड़ने और लड़कर जीतने के लिए प्रोत्साहित किया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई में दर्ज था मुकदमा, गाजियाबाद में लड़की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: महिला ड्रग सप्लायर ले डूबी चार सिपाहियों की इज्जत, डीसीपी ने किये चारों लाइन हाजिर
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति ने ईद की मुबारकबाद दी, सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह
दैनिक भास्कर हिंदी: दो विवाहित बेटियों को बच्चों संग कमरे में बंद कर पिता ने लगाई आग
दैनिक भास्कर हिंदी: 80 प्रतिशत श्रमिक विशेष ट्रेनें उप्र, बिहार गईं : रेलवे