कमल नाथ का बाल समर्थक भोपाल पहुंचा

Kamal Naths child supporter reached Bhopal
कमल नाथ का बाल समर्थक भोपाल पहुंचा
कमल नाथ का बाल समर्थक भोपाल पहुंचा
हाईलाइट
  • कमल नाथ का बाल समर्थक भोपाल पहुंचा

भोपाल, 17 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की संकट में घिरी सरकार को बचाने के लिए सत्ताधारी दल के तमाम बड़े नेता एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, और इसी बीच कमल नाथ की सरकार बचे, इसकी उम्मीद लगाए इंदौर का एक बाल कार्यकर्ता भोपाल आ पहुंचा है।

इंदौर के 13 वर्षीय लक्ष्य गुप्ता भोपाल पहुंचा है। उसने मुख्यमंत्री आवास की ओर जानी वाली सड़क के किनारे डेरा डाल रहा है। वह कमल नाथ को देश की राजनीति का एक आर्दश नेता करार देता है। उसका कहना है कि कमल नाथ वह नेता हैं जो प्रदेश की दिशा बदलने के साथ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं।

लक्ष्य का कहना है कि वह भी बड़ा होकर राजनीति में जाएगा और खुद को कमल नाथ जैसा बनाने का प्रयास करेगा। लगभग दो साल पहले वह कांग्रेस का सदस्य बना था और उसने मुख्यमंत्री कमल नाथ की मौजूदगी में एक सभा को संबोधित किया था।

लक्ष्य का कहना है कि वह तब तक सड़क किनारे डेरा डाले रहेगा, जब तक कमल नाथ की सरकार पर आया संकट टल नहीं जाता। उसे भरोसा है कि कमल नाथ की सरकार को कुछ नहीं होगा।

Created On :   17 March 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story