शाहीन बाग में गोलियां चलाने वाले कपिल गुज्जर को जमानत मिली

Kapil Gujjar who fired bullets in Shaheen Bagh gets bail
शाहीन बाग में गोलियां चलाने वाले कपिल गुज्जर को जमानत मिली
शाहीन बाग में गोलियां चलाने वाले कपिल गुज्जर को जमानत मिली
हाईलाइट
  • शाहीन बाग में गोलियां चलाने वाले कपिल गुज्जर को जमानत मिली

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को पिछले महीने शाहीन बाग के पास हवा में तीन गोलियां चलाने वाले कपिल गुर्जर को जमानत दे दी।

पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके से ताल्लुक रखने वाले कपिल ने एक फरवरी को सीएए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की चेतावनी के बाद हवा में तीन गोलियां चलाई थीं। इस दौरान उसने सांप्रदायिक नारे भी लगाए।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुलशन कुमार ने उसे 25,000 रुपये के मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर छोड़ दिया।

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जमानत अर्जी का पुरजोर विरोध किया और दलील दी कि कपिल के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और मामले की जांच प्रारंभिक चरण में है।

हालांकि उसका प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और मामले में गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे।

अधिवक्ता नरवीर डबास ने अपने मुवक्किल के लिए जमानत की मांग करते हुए यह दलील दी कि वह अतीत में कभी भी इस तरह से किसी अन्य मामले में शामिल नहीं हुआ है।

Created On :   7 March 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story