कपिल मिश्रा ने बताई अरविंद केजरीवाल और राम रहीम में ये समानता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम में समानता बताई है। AAP विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया वह केजरीवाल की गुफा थी। यहां उनकी सीक्रेट डीलिंग होती है और बहुत ही कम लोगों को यहां आने की इजाजत होती है। गौरतलब है कि पिछले साल डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम के डेरे की तलाशी लेने पर भी एक सीक्रेट गुफा का रहस्य खुला था। इस गुफा में बाबा की सीक्रेट डीलिंग होती थी। इस गुफा का रास्ता लड़कियों के हॉस्टल तक भी जाता था।
कपिल मिश्रा ने बाबा की इसी गुफा से तुलना अरविंद केजरीवाल के कमरे से करते हुए लिखा, "Sources - जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया उसे "केजरीवाल की गुफा" कह सकते हैं। वहाँ कोई कैमरा, CCTV नहीं। केजरीवाल अपनी ज्यादातर "सीक्रेट डीलिंग" इसी कमरे में करते हैं। बहुत कम लोगों को इजाजत है इस कमरे में जाने की।"
Sources - जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया उसे "केजरीवाल की गुफा" कह सकते हैं।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2018
वहाँ कोई कैमरा, CCTV नहीं।
केजरीवाल अपनी ज्यादातर "सीक्रेट डीलिंग" इसी कमरे में करते हैं।
बहुत कम लोगों को इजाजत है इस कमरे में जाने की।
मारपीट के इस मामले में अरविंद केजरीवाल द्वारा जस्टिस लोया केस के जिक्र पर भी कपिल मिश्रा ने निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "रात को घर बुलाकर मुख्य सचिव को धोया, पकड़े जाने पर रोते हो कहाँ गया जज लोया।"
रात को घर बुलाकर मुख्य सचिव को धोया
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2018
पकड़े जाने पर रोते हो कहाँ गया जज लोया@ArvindKejriwal
इसी मामले में केजरीवाल द्वारा जस्टिस लोया मामले में अमित शाह से पूछताछ करने की मांग को लेकर भी कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "रात को वो मीटिंग अमित शाह ने बुलाई थी? CS को वहाँ क्या अमित शाह ने बुलाया था? आपके विधायको का दिमाग क्या अमित शाह ने हैक कर लिया था? आपकी जुबान और हाथ अमित शाह ने पकड़ लिए थे? जब बचने की ना दिखे कोई राह, तो बोलो ज़ुल्मी है अमित शाह।"
रात को वो मीटिंग अमित शाह ने बुलाई थी?
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2018
CS को वहाँ क्या अमित शाह ने बुलाया था?
आपके विधायको का दिमाग क्या अमित शाह ने हैक कर लिया था?
आपकी जुबान और हाथ अमित शाह ने पकड़ लिए थे?
जब बचने की ना दिखे कोई राह
तो बोलो ज़ुल्मी है अमित शाह@ArvindKejriwal https://t.co/ag5uG2tZXz
Created On :   23 Feb 2018 5:14 PM IST