कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द की जाए : आप

Kapil Mishras candidature should be canceled: you
कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द की जाए : आप
कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द की जाए : आप
हाईलाइट
  • कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द की जाए : आप

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा के नामांकन पत्र को रिटर्निग अधिकारी की ओर से गलत तरीके से स्वीकार किया गया।

आप ने निर्वाचन अधिकारी से मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध किया।

मिश्रा पिछले दिनों आप का दामन छोड़ भाजपा के पाले में चले गए थे। वह केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। आप से नाता तोड़ने के बाद व लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर निशाना साधते रहे हैं।

आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने एक पत्र में कहा कि मिश्रा पिछले 10 वर्षों से सरकारी आवास का उपयोग कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार ऐसे आवास के लिए पानी, बिजली और टेलीफोन खर्च से संबंधित बकाया (नो-ड्यूज) प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

आप का कहना है कि मिश्रा ने न तो कोई बकाया प्रमाण पत्र जमा किया और न ही नामांकन फॉर्म में इसका उल्लेख किया।

गुप्ता ने पत्र में चुनाव अधिकारी से अनुरोध करते हुए मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है।

Created On :   22 Jan 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story