लोग कांग्रेस को बैलगाड़ी नहीं, बीजेपी को लिंच पुजारी कह रहे हैं : कपिल सिब्बल

Kapil Sibal says, people have termed the BJP govt lynch-pujari
लोग कांग्रेस को बैलगाड़ी नहीं, बीजेपी को लिंच पुजारी कह रहे हैं : कपिल सिब्बल
लोग कांग्रेस को बैलगाड़ी नहीं, बीजेपी को लिंच पुजारी कह रहे हैं : कपिल सिब्बल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा शनिवार को जयपुर में कांग्रेस को बैलगाड़ी कहने पर यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मोदी जी गलत समझ गए हैं, लोग कांग्रेस को बैलगाड़ी नहीं, बल्कि बीजेपी की केन्द्र सरकार को लिंच पुजारी कह रहे हैं। कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, "मॉब लिंचिंग के 8 आरोपियों को जमानत मिलने पर जयंत सिन्हा हार पहनाकर स्वागत कर रहे हैं। मोदी जी आप गलत समझ गए हैं। लोग आपकी सरकार को लिंच पुजारी कह रहे हैं।"

 


गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने झारखंड के रामगढ़ मॉब लिंचिंग केस में आरोपी बनाए गए 8 लोगों को जमानत मिलने पर उनका स्वागत किया था। बीजेपी नेता ने हार पहनाकर आरोपियों का स्वागत किया था। स्वागत की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। विपक्षी दल इस मामले में केंद्रीय मंत्री पर लगातार निशाना साध रहे हैं। बात बढ़ने पर शनिवार को जयंत सिन्हा ने इस पूरे मामले पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने कानून के दायरे में रहकर ही यह काम किया है। जयंत सिन्हा ने कहा था, "जब इन लोगों को कोर्ट से जमानत मिली तो वे मेरे घरे आए। मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी। इसमें कुछ गलत नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है। दोषियों को सजा होगी और निर्दोष बरी होंगे।"

जयंत सिन्हा के इस कदम के बाद ही कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार को लिंच पुजारी कहा है। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी को इन दिनों लोग ‘बैलगाड़ी’ के नाम से पुकारने लगे हैं, क्योंकि वर्तमान समय में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री जमानत पर बाहर हैं।

 

Created On :   8 July 2018 5:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story