भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना, 15 दिन में शूटिंग शुरू

Karani sena announce to make a movie on Bhansalis mother
भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना, 15 दिन में शूटिंग शुरू
भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना, 15 दिन में शूटिंग शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करणी सेना संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार विरोध कर रही है। फिल्म के खिलाफ करणी सेना के आक्रामक रूख के बावजूद फिल्म 4 राज्यों को छोड़कर पूरे देश में रिलीज हो गई। हालांकि देशभर में यह फिल्म जितनी स्क्रीन पर रिलीज होने वाली थी, उनमें से महज आधी स्क्रीन पर ही रिलीज हो पाई बावजूद इसके करणी सेना खफा है और इसका बदला लेने की तैयारी में है। करणी सेना ने गुरुवार को ऐलान किया है कि अब वह संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगी। इस फिल्म का नाम भी तय कर लिया गया है। करणी सेना की ओर से कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 15 दिनों के अंदर शुरू कर दी जाएगी।

चित्तौड़गढ़ की राजपूत करणी सेना के कल्वी दल के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह खंगरोट ने यह ऐलान करते हुए कहा कि संजय लीला भंसाली की मां पर आधारित फिल्म बनाकर पद्मावत का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "फिल्म की कहानी तैयार हो रही है लेकिन टाइटल सोच लिया गया है। फिल्म का नाम ‘लीला की लीला’ होगा। फिल्म की शूटिंग 15 दिनों के अंदर शुरू करने की योजना है और उम्मीद करते हैं कि साल भर में फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी।"

करणी सेना के नेता ने कहा, "भंसाली ने हमारी मां पद्मावती का अपमान किया है लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी माता का इस फिल्म में अपमान न हो। उन्हें इस पर गर्व महसूस हो।" गोविंद सिंह खंगरोट ने यह भी कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है इसलिए उनके पास भी यह अधिकार है कि वे अपने मनपसंद फिल्में बनाए। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी।

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत भारी विरोध प्रदर्शन के बीच 25 जनवरी को रिलीज हो गई है।  हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान को छोड़कर यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है। जहां-जहां फिल्म दिखायी जा रही है वहां से छुटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं।

Created On :   26 Jan 2018 9:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story