करेल के संत केशवानंद का निधन, पीएम, उप राष्ट्रपति ने संवेदना जताई

Karel saint Keshavanand dies, PM, Vice President condolences
करेल के संत केशवानंद का निधन, पीएम, उप राष्ट्रपति ने संवेदना जताई
करेल के संत केशवानंद का निधन, पीएम, उप राष्ट्रपति ने संवेदना जताई
हाईलाइट
  • करेल के संत केशवानंद का निधन
  • पीएम
  • उप राष्ट्रपति ने संवेदना जताई

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले संत केशवानंद भारती का रविवार को 80 वर्ष की आयु में केरल में निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शोक संवेदना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संत केशवानंद कई पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, हम पूज्य केशवानंद भारती जी को उनकी सामुदायिक सेवा और शोषितों को सशक्त करने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा याद रखेंगे। उनका देश के संविधान और समृद्ध संस्कृति से गहरा लगाव था। वह पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। ओम शांति।

सन 1973 में केशवानंद भारती ने केरल भूमि सुधार कानून को चुनौती दी थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिया था। उक्त फैसला सर्वोच्च अदालत की अब तक की सबसे बड़ी पीठ ने दिया था जिसमें 13 न्यायमूर्ति शामिल थे। केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य के चर्चित मामले पर कुल 68 दिन तक सुनवाई हुई थी।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने संत केशवानंद भारती के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, केशवनंद भारती स्वामी जी, जोकि एडनीर मठ के संत थे, वह दार्शनिक, शास्त्रीय गायक और सांस्कृतिक प्रतीक का एक दुर्लभ मेल थे।

एवाईवी-एसकेपी

Created On :   6 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story