- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Karnataka BJP delegation arrives in New Delhi to meet Amit Shah
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारी ! अमित शाह से आज मिलेंगे बीजेपी नेता

हाईलाइट
- कर्नाटक भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज अमित शाह से करेगा मुलाकात
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कुमार स्वामी की सरकार गिरने की बाद बीजेपी ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। आज (गुरुवार) कर्नाटक बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचा है। जिसमें जगदीश शेट्टार, बसवराज बोम्मई, अरविंद लिंबावली और अन्य कई नेता शामिल है। प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिन में मुलाकात करेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रतिनिधिमंडल कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करेगा।
Delhi: Karnataka BJP leaders Jagadish Shettar, Basavraj Bommai, Arvind Limbavali and others reach Delhi. They will meet Home Minister Amit Shah and party working President JP Nadda later in the day. The Congress-JD(S) government lost the trust vote on July 23. pic.twitter.com/hhyjSXTu3Y
— ANI (@ANI) July 24, 2019
भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने कहा, राजनीतिक परिदृश्य के बारे में, क्या हो रहा है और सब कुछ, हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के साथ चर्चा करना चाहते हैं। आप कर्नाटक की स्थिति जानते हैं। नई सरकार को आना है। पहले की सरकार ने बहुमत खो दिया है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अब हम उनकी सलाह लेंगे कि कैसे आगे बढ़ें। भाजपा नेता अरविंद लिंबावली ने यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा इंतजार कर रही है क्योंकि बागी विधायकों के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया गया है पर उन्होंने कहा, अभी यह मुद्दा नहीं है। हमें केंद्रीय पार्टी का मार्गदर्शन लेने की जरूरत है। हम सभी वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लेंगे।
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) सरकार 23 जुलाई को विश्वास मत हार गई। चार दिन चली चर्चा के बाद (23 जुलाई) मंगलवार शाम को आखिरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ। इस दौरान स्पीकर को हटाकर सदन में विधायकों की संख्या 204 थी और बहुमत के लिए 103 का आंकड़ा जरूरी था। कांग्रेस-जेडीएस के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 105 वोट पड़े। कुमारस्वामी 14 महीने से 116 विधायकों के साथ सरकार चला रहे थे, लेकिन इसी महीने 15 विधायक बागी हो गए। एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंपा।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India