- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Karnataka crisis deepens as two more Congress MLAs submit resignations
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक का सियासी संकट गहराया, दो और कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा

हाईलाइट
- कर्नाटक का सियासी संकट गहराता जा रहा है
- दो और कांग्रेस विधायक- एमटीबी नागराज और के सुधाकर ने इस्तीफा दे दिया
- दोनों विधायकों को पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का वफादार माना जाता था
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक का सियासी संकट गहराता जा रहा है। बुधवार को दो और कांग्रेस विधायक- एमटीबी नागराज और के सुधाकर ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। दोनों विधायकों को पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का वफादार माना जाता है और वरिष्ठ नेता के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार में इन्हें जगह मिली थी।
नागराज ने इस्तीफा देने से पहले कहा था कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और उनके भाई एचडी रेवन्ना के विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों और मंत्रालयों में लगातार हस्तक्षेप के कारण विधायक गठबंधन छोड़ रहे हैं। नागराज जो ओबीसी कुरुबा समुदाय के सदस्य हैं, वे कर्नाटक में सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं। दूसरे विधायक सुधाकर एक बागी कांग्रेस ग्रुप का हिस्सा थे जिसे भाजपा ने विधानसभा सत्र से पहले जनवरी में लालच दिया था। हालांकि बीजेपी प्लान फेल होने के बाद वह वापस कांग्रेस में आ गए थे। सुधाकर को राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति का मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विरोध किया था।
कांग्रेस के दो विधायकों के इस्तीफे के बाद गठबंधन सरकार से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इनमें कांग्रेस के 13 और जेडीएस के तीन विधायक है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने अभी किसी का भी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। कुमार ने कहा, 'मैंने किसी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। मैं अचानक से ऐसा नहीं कर सकता। मैंने उन्हें 17 जुलाई तक का समय दिया है। मैं नियमों के तरह कार्रवाई करते हुए फैसला लूंगा। आज दो और विधायकों डॉ. के सुधाकर और एमटीबी नागराज ने इस्तीफा दिया है। जहां तक दूसरे विधायकों का सवाल है कानून अपना काम करेगा।'
बता दें कि 224 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए 113 सीटों की जरुरत है। 15 बागी विधायकों के अलावा, निलंबित कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने भी इस्तीफा दे दिया है - हालांकि उनका दावा है कि वह बागियों में शामिल नहीं हैं। इसका मतलब यह है कि अगर बेग सहित 16 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए जाते हैं, तो कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में विधायकों की संख्या घटकर 101 हो जाएगी और गठबंधन सरकार अल्पमत में आ जाएगी। उधर, भाजपा के पास 105 से ज्यादा विधायक है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: बैठक में शामिल नहीं हुए कांग्रेस के 10 MLA, इस्तीफे पर फैसला बाकी
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: गठबंधन सरकार पर गहराया संकट, 2 निर्दलीय विधायकों का भाजपा को समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: कांग्रेस से रूठे रोशन बेग का ऐलान, जल्द थामेंगे BJP का दामन
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक मामले में शिवसेना की भाजपा को नसीहत- लोगों को अपनी जागीर मत समझो
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: सरकार बचाने की कवायद तेज, कांग्रेस-जेडीएस से सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा