कर्नाटक में बोले राहुल- पीएम मोदी के वादे खोखले, कांग्रेस जो कहती है वो करती है

Karnataka election : rahul addressed a election rally in bellary
कर्नाटक में बोले राहुल- पीएम मोदी के वादे खोखले, कांग्रेस जो कहती है वो करती है
कर्नाटक में बोले राहुल- पीएम मोदी के वादे खोखले, कांग्रेस जो कहती है वो करती है

डिजिटल डेस्क, बेल्लारी। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, "पीएम मोदी के वादे खोखले होते हैं। वे जो भी वादे करते हैं, उन्हें बाद में चुनावी जुमला बता देते हैं। वे जो कहते हैं वो कभी नहीं करते।"

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, "ये लोग आपसे झूठे वादे करेंगे और झूठे सपने दिखाएंगे। इन लोगों पर भरोसा करके आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा।" राहुल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है। हम इन लोगों की तरह झूठे वादे नहीं करते।"

चुनावी रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हालिया भाषण पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने हाल ही में संसद में बड़ा लंबा भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने अपने एक घंटे सिर्फ कांग्रेस पार्टी और अतीत को लेकर उसे कोसने में खर्च कर दिया। पीएम मोदी ने न भविष्य के बारे में कहा, न युवाओं के रोजगार के लिए कहा। उन्होंने किसानों के लिए भी कुछ नहीं कहा। देश प्रधानमंत्री से भविष्य के बारे में सुनना चाहता था लेकिन उन्होंने पूरा समय कांग्रेस को कोसने में ही लगा दिया।"

बता दें कि राहुल गांधी चार दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि गुजरात के बाद कांग्रेस की मंदिर पॉलिटिक्स कर्नाटक में भी जारी रहेगी। यहां राहुल गांधी प्रदेश के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से जुड़े धार्मिक मठों में भी जाएंगे।

गौरतबल है कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक उन 4 राज्यों में से एक है, जहां कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी को यहां वापसी की उम्मीद है। साउथ इंडिया का कर्नाटक ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बीजेपी सत्ता में रह चुकी है। कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं। 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने यहां की 224 सीटों में से 122 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी ने 40 और एचडी देवगौडा की जनता दल (सेक्यूलर) ने भी 40 सीटों पर कब्जा किया था। विधानसभा चुनावों में बीजेपी भले ही कुछ खास न कर पाई हो, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां की 28 सीटों में से 17 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटें ही गई थी।

Created On :   10 Feb 2018 7:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story