चुनाव से पहले पैसों का खेल, कार से मिला करोड़ों का कैश
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव में अब सिर्फ 11 दिन बचे हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने 1 मई से ही बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। प्रधानमंत्री कर्नाटक में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।
पीएम की इन रैलियों से पहले कर्नाटक से बड़ी खबर आई है। पुलिस ने बेंगलुरू से शिवमोगा जा रही एक कार से ग्यारह करोड़ रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस फिलहाल कार के ड्राइवर से सवाल-जवाब कर रही है। इलेक्शन स्क्वाड को जैसा कि ड्राइवर ने बताया है कि उसे ये रकम एक प्रॉपर्टी की डील करने के लिए मिली है। ड्राइवर का कहना है कि जब्त की गई रकम किसी बिल्डर की है, लेकिन पूछताछ के दौरान वो पुलिस को संबंधित कागजात नहीं दे पाया।
गौरतलब है कि कर्नाटक के चुनाव से पहले ही बड़े लेवल पर पैसों का खेल सामने आ रहा है। चुनाव आयोग ने अब तक 40 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कैश बरामद किया है। लोगों के बीच जाकर पैसे बांटने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी और 15 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।
Created On :   1 May 2018 2:34 PM IST