कर्नाटक : आईपीएल सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |21 Oct 2020 1:01 PM IST
कर्नाटक : आईपीएल सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार
हाईलाइट
- कर्नाटक : आईपीएल सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़
- 1 गिरफ्तार
बेंगलुरु, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने शहर में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस छापेमारी में 30 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
सीसीबी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान शहर के बनशंकरी निवासी संतोष (33) के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि संतोष को पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया, जहां वह कथित रूप से लगाए गए सट्टे का पैसा साझा करने आया है।
उन्होंने कहा कि सट्टा सोमवार रात को लगाया गया था, जब चेन्नई सुपर सिंह और राजस्थान रॉयल के बीच मैच हुआ था।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि संतोष ने लोटसबुक247डॉट कॉम, किंग इक्सचेंजडॉट कॉम से डेटा प्राप्त कर सट्टे का आयोजन करता था।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   21 Oct 2020 6:31 PM IST
Tags
Next Story