मंत्री जमीर अहमद खान की सफाई, मैंने सिर्फ SUV की मांग की, Lexus या BMW नहीं मांगी

Karnataka Minister Zameer Ahmed khan said no demand for special car
मंत्री जमीर अहमद खान की सफाई, मैंने सिर्फ SUV की मांग की, Lexus या BMW नहीं मांगी
मंत्री जमीर अहमद खान की सफाई, मैंने सिर्फ SUV की मांग की, Lexus या BMW नहीं मांगी

डिजिटल डेस्क, कर्नाटक। कर्नाटक के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री जमीर अहमद खान ने बीते दिन अपने लिए एसयूवी कार की मांग की थी। उन्‍होंने कार्मिक विभाग और प्रशासनिक सुधार (DPAR) को पत्र लिख कर इनोवा की जगह एसयूवी (टोयोटा फॉर्च्यूनर) आवंटित करने के लिए कहा था। यह खबर चर्चा में आ जाने के बाद अब मंत्री जी ने बात घुमा दी है। उन्होंने कहा कि मीडिया इसे बड़ा मुद्दा बना रही है, जबकि मैंने तो सिर्फ एसयूवी कार की बात की थी, खास तौर पर किसी ब्रांड की कार की डिमांड नहीं की थी। उन्होंने प्रशानात्मक अंदाज में कहा कि क्या मैंने Lexus या BMW की मांग की थी? मैं पूरे जिले में एसयूवी से ही यात्रा करता हूं, मैंने सिर्फ सरकारी प्रावधान के तहत ही कार की मांग की है।

 

 

सरकार के पास सीमित संख्या में फॉर्च्यूनर कार

मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा कि "मुझे एक एसयूवी चाहिए क्योंकि इनोवा में मैं असहज महसूस करता हूं। इनोवा की ऊंचाई कम है। एसयूवी की ऊंचाई अधिक होती है, इसलिए मैं आधिकारिक वाहन के रूप में एसयूवी की मांग कर रहा हूं। अगर सरकार मुझे ये कार आवंटित नहीं करती, तो शायद मैं अपने वाहन का उपयोग करूंगा।" बता दें कि सरकार के पास फॉर्च्यूनर कार सीमित संख्या में हैं। 

 

33 मंत्रियों को 1-1 इनोवा कार दी गई

अहमद खान का कहना है कि सिद्धारमैया जिस कार में चलते थे, वह उन्हें दे दी जाए क्योंकि इनोवा कार उन्हें जमती नहीं है। बता दें कि जमीर अहमद खान दूसरी बार मंत्री बने हैं, इससे पहले वह जेडीएस में थे। करीब 10 साल बाद उन्हें फिर से मंत्री बनने का मौका मिला है। फिलहाल कर्नाटक सरकार ने 33 मंत्रियों को 1-1 इनोवा कार दी है। मंत्री जी ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने जबसे होश संभाला है, एसयूवी में चला हूं, मुझे उसी टाइप की गाड़ी में कंफर्ट फील होता है।

Created On :   22 Jun 2018 6:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story