ये मौलवी जिन्न भागने के नाम पर करता था नाबालिग लड़कों से कुकर्म, केस दर्ज

Kashmir maulvi accused of raping minor boys on pretext of driving away evil eye
ये मौलवी जिन्न भागने के नाम पर करता था नाबालिग लड़कों से कुकर्म, केस दर्ज
ये मौलवी जिन्न भागने के नाम पर करता था नाबालिग लड़कों से कुकर्म, केस दर्ज

डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। देश में आज यौन शोषण का शिकार जितनी लड़कियां होती हैं उतना ही शिकार लड़के भी होते हैं। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में एक मौलवी के ऊपर पर लड़कों के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है। मौलवी पर आरोप है कि वह जिन्न की नजर लगने और बुराई से बचाने के बहान लड़कों के साथ कुकर्म किया करता था। गौरतलब है कि कश्मीर पुलिस ने आरोपी मौलवी एजाज़ शेख के खिलाफ धारा 377 के तहत केस दर्ज किया है। मौलवी शादीशुदा है तीन बच्चों का पिता है। मेल टुडे के अनुसार शेख और उसके परिजनों का कहना है कि उन्हें गलत केस में फंसाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने पीड़ित के परिवार को पैसा उधार दिया था जिसे वह वापस नहीं दे रहा था।

आरोपी मौलवी शेख के भाई ने कहा कि मेरा भाई बहुत ही धार्मिक व्यक्ति है और उसे फंसाया जा रहा है। हर रविवार मेरे भाई के फॉलोअर्स घर पर उससे दुआएं लेने के लिए आते हैं और इसमें उसे आपसे बात करने के लिए एक मिनट भी नहीं मिलेगा। वहीं आरोपी से जब बात की गई तो उसने कहा कि मैं निर्दोष हूं। आप लोग मुझ पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन आप गांव में किसी से भी पूछ सकते हैं कि मैं किस तरह का इंसान हूं। जब मौलवी से जिन्न के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि मैं जिन्न से बचने के लिए केवल लोगों को एक ताबीज़ देता हूं और उन्हें किसी तरह की दवाई नहीं।
 

Created On :   24 Sept 2017 4:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story