कश्मीर: सेना की पत्थरबाजों पर फायरिंग से 2 की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सेना की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब सेना के जवानों ने पथराव कर रही भीड़ पर गोलीबारी की। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने सेना की यूनिट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले पर पथराव किया। जवानों ने प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए हवा में कथित तौर पर कई चक्र गोलियां भी दागी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए।
रक्षा प्रवक्ता ने दी सफाई
हालांकि, एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने तब गोलियां चलायीं जब भीड़ ने एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की और उनका हथियार छीन लिया। घायलों में जावेद अहमद भट और सुहैल जावेद लोन की बाद में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना के विरोध में कश्मीर बंद
उन्होंने बताया कि युवकों के मारे जाने के बाद गनोवपुरा और पास के इलाके में हालात तनावपूर्ण है, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दो नागरिकों की मौत पर गहरा दुख जताया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक ने 26 जनवरी को कश्मीर बंद का आह्वान किया। इसके साथ ही आज कश्मीर बंद हैं।
घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद
उन्होंने बताया कि महबूबा ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की। सीतारमण ने उन्हें इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तंत्र को मजबूत करने का आश्वासन दिया। सीतारमण ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मंगवाएंगी। हुर्रियत ने सेना की कार्रवाई के विरोध में रविवार को कश्मीर बंद बुलाया है। घाटी में इंटरनेट सेवाएं शनिवार से ही बाधित हैं।
Created On :   28 Jan 2018 8:57 AM IST