मेरठ में कश्मीरी छात्र से नाम-पता पूछकर जमकर पीटा

Kashmiri student assault in meerut
मेरठ में कश्मीरी छात्र से नाम-पता पूछकर जमकर पीटा
मेरठ में कश्मीरी छात्र से नाम-पता पूछकर जमकर पीटा

डिजिटल डेस्क, मेरठ। यूपी के मेरठ में चौधरी चरण सिंह विविद्यालय परिसर में कुछ नकाबपोश बाइक सवार युवकों द्वारा एक कश्मीरी छात्र को पीटे जाने का मामला सामने आया है। शनिवार रात छात्र बाहर से खाना खाकर परिसर स्थित हॉस्टल लौट रहा था। हॉस्टल के पास बाइक सवार कुछ नकाबपोश युवकों ने बीच रास्ते में उसे रोका और नाम,पता पूछा तथा फिर पिटाई करनी शुरु कर दी। किसी तरह जान बचाकर अनीस ने हॉस्टल पहुंचकर साथी छात्रों को घटना की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कश्मीर निवासी अनीस खान चौधरी चरण सिंह विवि में एमएससी जूलॉजी द्वितीय सेमेस्टर का छात्र है। पुलिस ने कहा की शिकायत के आधार पर अग्यात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनकी मदद से हमलावर युवकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   2 July 2017 8:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story