बैंक लूटने आए आतंकियों पर कश्मीरियों ने बरसाए पत्थर, भागने को हुए मजबूर

Kashmiris pelted stone on terrorist who wants to rob bank in Traal
बैंक लूटने आए आतंकियों पर कश्मीरियों ने बरसाए पत्थर, भागने को हुए मजबूर
बैंक लूटने आए आतंकियों पर कश्मीरियों ने बरसाए पत्थर, भागने को हुए मजबूर

डिजिटल डेस्क, जम्मू। कश्मीर में स्थानीय लोगों ने सोमवार को आतंकियों के बैंक लूटने के मंसूबे को नाकाम कर दिया। यहां त्राल के नूरपुरा इलाके में जम्मू-कश्मीर बैंक की एक ब्रांच है, जिसे आंतकी लूटना चाहते थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने यहां आतंकियों पर पथराव कर उन्हें भगा दिया। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि अंसर गज़वात-उल-हिंद का आतंकी जाकिर मूसा अपने दो साथियों के साथ बैंक लूटने घुसा था। वह यहां से 97 हजार लूटने में भी कामयाब रहा, लेकिन जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला कि कुछ आतंकी बैंक लूट रहे हैं, उन्होंने ताबड़तोड़ पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे आतंकियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।

कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने स्थानीय लोगों को उनकी बहादुरी के लिए बधाई दी है। उन्होंने बताया, "बैंक लूटने आए आतंकियों को स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए भागने पर मजबूर कर दिया। इसक लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।" उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में लोगों द्वारा आतंकियों पर पथराव किए जाने की घटना को काफी सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है।"

पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 2 बजे आतंकी त्राल के नूरपुरा इलाके में जम्मू-कश्मीर बैंक की ब्रांच में घुसे। तीनों आतंकी मास्क पहने हुए थे। इन सभी ने पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने की कोशिश की और फिर कैश काउंटर पर रखे 97 हजार रुपए लेकर भाग गए। फिलहाल आतंकियों के बारे में कुछ सुराग हासिल हुए हैं। उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने यह भी कहा कि आतंकवादी बड़ी लूट के इरादे से बैंक में घुसे थे, लेकिन लोगों की बहादुरी के कारण सिर्फ 97 हजार रुपये ही लेकर जा सके। अवंतीपुरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।

बता दें कि जुलाई में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी जाकिर मूसा को अल-कायदा ने नई जिम्मेदारी दी थी। उसे अंसार गजवात-उल-हिंद का सरगना बना दिया गया था। यह जम्मू-कश्मीर में अल-कायदा की नई यूनिट है।

Created On :   5 Dec 2017 6:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story